Road accident in Bhadohi Three bike riders died on the spot भदोही में दर्दनाक सड़क हादसा: कार ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, तीन मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Road accident in Bhadohi Three bike riders died on the spot

भदोही में दर्दनाक सड़क हादसा: कार ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, तीन मौत

भदोही में जीटी रोड तिउरी सर्विस लेन पर सोमवार देर रात एक फोर व्हीलर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। उधर, हादसे की सूचना के बाद गांव में सियापा छा गया।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, भदोहीMon, 7 April 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
भदोही में दर्दनाक सड़क हादसा: कार ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, तीन मौत

यूपी के भदोही से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां औराई थाना क्षेत्र के जीटी रोड तिउरी सर्विस लेन पर सोमवार देर रात एक फोर व्हीलर की जद में आने से बाइक सवार 22 वर्षीय अमन सरोज, 22 वर्षीय अमित सरोज एवं 24 वर्षीय रिंकू सरोज की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। उधर, हादसे की सूचना के बाद गांव में मातम छा गया।

औराई थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर सरोज बस्ती निवासी संतोष के बेटे अमन, नाहक सरोज के बेटे अमित एवं कल्लू सरोज के बेटे रिंकू सरोज मजदूरी करने का काम करते थे। तीनों युवक सोमवार की रात को एक ही बाइक से महराजगंज बाजार में मुर्गा खरीदने गए थे। वहां से दो मुर्गा लेकर जीटी रोड सर्विस लेन पर विपरित दिशा से घर की ओर जा रहे थे। तिउरी गांव के पास रात को करीब साढ़े आठ बजे किसी अज्ञात चार पहिया वाहन चालक ने बाइक सवारों को रौंद दिया और उसके बाद वहां से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और तीनों युवकों को सीएचसी औराई लाया, जहां पर चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए।

ये भी पढ़ें:कोई आंदोलन करेगा तो सनातनी उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटेंगे, बोले संगीत सोम
ये भी पढ़ें:पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी गिरफ्तार, 700 करोड़ से अधिक की रकम हड़पने का आरोप
ये भी पढ़ें:डॉक्टर जॉन केम प्रयागराज से गिफ्तार, 7 मरीजों की मौत के बाद से था अंडरग्राउंड

प्रभारी निरीक्षक औराई अंजनी कुमार राय ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है। क्षतिग्रस्त बाइक भी कब्जे में है। दावा किया कि सीसी कैमरों के जरिए आरोपित वाहन चालक की पहचान की जाएगी। उधर, हादसे की सूचना के बाद गांव में सियापा छाया गया। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल था। उधर, हादसे की सूचना पर पुलिस विभाग के आला अफसर भी घटना स्थल एवं थाने पर पहुंचे।