Madhya Pradesh mission hospital absconding doctor N John Camm arrested from Prayagraj मध्य प्रदेश का फरार डॉक्टर जॉन केम प्रयागराज से गिफ्तार, 7 मरीजों की मौत के बाद से था अंडरग्राउंड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Madhya Pradesh mission hospital absconding doctor N John Camm arrested from Prayagraj

मध्य प्रदेश का फरार डॉक्टर जॉन केम प्रयागराज से गिफ्तार, 7 मरीजों की मौत के बाद से था अंडरग्राउंड

मध्य प्रदेश का फरार हार्ट सर्जन को सोमवार को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। डॉ. नरेंद्र जॉन केम यमुनानगर जोन के औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र में छिपा था। फरवरी में दमोह स्थित मिशन अस्पताल में कथित तौर पर हृदय रोगियों का ऑपरेशन किया था, जहां सात रोगियों की मौत हो गई थी।

Pawan Kumar Sharma वरिष्ठ संवादादात, प्रयागराजMon, 7 April 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
मध्य प्रदेश का फरार डॉक्टर जॉन केम प्रयागराज से गिफ्तार, 7 मरीजों की मौत के बाद से था अंडरग्राउंड

मध्य प्रदेश का फरार कथित हार्ट सर्जन को सोमवार को प्रयागराज के औद्योगिक नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। नरेंद्र यादव उर्फ ​​डॉ. नरेंद्र जॉन केम यमुनानगर जोन के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत ओमेक्स टाउनशिप में छुपा था। उसने फरवरी में मध्य प्रदेश के दमोह स्थित मिशन अस्पताल में कथित तौर पर हृदय रोगियों का ऑपरेशन किया था, जहां सात रोगियों की मौत हो गई थी। दमोह पुलिस तब से उसकी तलाश कर रही थी।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने चार अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। पोस्ट में मिशन अस्पताल में फर्जी डॉक्टर के हाथों सात हृदय रोगियों की मौत का जिक्र था। पुलिस के एक्शन में आने और पूछताछ के बाद कथित हृदय रोग विशेषज्ञ नरेंद्र यादव दमोह से फरार हो गया था। मध्य प्रदेश की पुलिस तभी से आरोपी नरेंद्र यादव की तलाश में जुटी थी। एमपी पुलिस को इधर नरेंद्र यादव के प्रयागराज में होने का लोकेशन मिला। इसके बाद दमोह पुलिस प्रयागराज पहुंची।

ये भी पढ़ें:पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी गिरफ्तार, 700 करोड़ से अधिक की रकम हड़पने का आरोप
ये भी पढ़ें:सौरभ या साहिल! किसके बच्चे की मां बनने वाली है मुस्कान? उठ रहा सवाल
ये भी पढ़ें:ट्रैक पर मृत मिले सिपाही के सिर में लगी थीं 3गोलियां, आत्महत्या या कोई साजिश?

यहां यमुनानगर जोन के औद्योगिक नगर पुलिस के सहयोग से सोमवार को ओमेक्स टाउनशिप में दबिश देकर गिरफ्तार किया। औद्योगिक नगर थाना प्रभारी कुशल कुमार तिवारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस के साथ कथित डॉक्टर नरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया। इसके बाद दमोह की पुलिस उसे अपने साथ मध्य प्रदेश लेकर चली गई।