Sangeet Som said that if anyone protests Sanatanis will chase him and beat him up कोई आंदोलन करेगा तो सनातनी उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटेंगे, रामगोपाल यादव के बयान पर बोले संगीत सोम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sangeet Som said that if anyone protests Sanatanis will chase him and beat him up

कोई आंदोलन करेगा तो सनातनी उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटेंगे, रामगोपाल यादव के बयान पर बोले संगीत सोम

पूर्व विधायक संगीत सोम सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर कड़ी टिप्पणियां कीं। कहा कि सपा सरकार में आतंकियों और बदमाशों को पनाह दी जाती थी। यदि कोई आंदोलन करेगा तो सनातनी उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटेंगे।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, सहारनपुरMon, 7 April 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
कोई आंदोलन करेगा तो सनातनी उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटेंगे, रामगोपाल यादव के बयान पर बोले संगीत सोम

यूपी के सहारनपुर के सरधना से पूर्व विधायक संगीत सोम सोमवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी पर सहारनपुर न्यायालय पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए सपा नेताओं पर तीखा हमला बोला। सोम ने सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर कड़ी टिप्पणियां कीं। कहा कि सपा सरकार में आतंकियों और बदमाशों को पनाह दी जाती थी।

पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि सपा सरकार के दौरान सनातन धर्म को लेकर गलत नीतियां अपनाई गईं, अब सपा नेता फिर से सनातनियों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि वह सनातनियों को आपस में लड़वाने की साजिशें कर रहे हैं, जो किसी भी कीमत पर सफल नहीं होंगी। सोम ने कहा कि अखिलेश सरकार में आतंकवादियों और अपराधियों को पनाह दी जाती थी। यह मुमकिन है कि पुलिस से छीनी गई एके-47 जैसे हथियार इन आतंकवादियों को दिए गए हों।

ये भी पढ़ें:डॉक्टर जॉन केम प्रयागराज से गिफ्तार, 7 मरीजों की मौत के बाद से था अंडरग्राउंड
ये भी पढ़ें:पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी गिरफ्तार, 700 करोड़ से अधिक की रकम हड़पने का आरोप
ये भी पढ़ें:सालार मसूद गाजी की दरगाह में घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, फहराया भगवा झंडा

पूर्व विधायक ने रामगोपाल यादव के ईद के बाद आंदोलन करने की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि कोई आंदोलन करेगा तो सनातनी उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटेंगे। राणा सांगा पर बयान को लेकर कहा कि यह बयान रामजी लाल सुमन का नहीं, बल्कि अखिलेश यादव का असली बयान है, जो देश को गलत दिशा में ले जा रहे है, यह इनको भारी पड़ेगा। संगीत सोम ने कहा कि सपा नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है वह अब सनातन धर्म और देशभक्ति के मुद्दे पर भ्रमित हो रहे हैं।

भाजपा सरकार ने अब शेयर बाजार से जेबें खाली कर दीं

उधर, सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा शेयर बाजार में एक ही दिन में करीब 19 लाख करोड़ रुपये की गिरावट भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महामंदी का एक इशारा है। ‘एक्स’ पर निवेशकों को लेकर एक पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा,‘‘आज शेयर बाज़ार में एक दिन में ही लगभग 19 लाख करोड़ रुपये की गिरावट, भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महामंदी का एक इशारा है।”

अखिलेश ने आगे लिखा कहा, “भाजपा सरकार ने महंगाई और भ्रष्टाचार ही नहीं अब तो शेयर बाजार के महापतन से भी देशवासियों की जेबें खाली कर दी हैं।”