चोटी रखने पर क्लासरूम से बाहर हुआ छात्र, परिजनों ने प्रिसिंपल पर लगाए गंभीर आरोप
बुलंदशहर के एक इंटर कॉलेज में नौंवी के छात्र को चोटी रखने पर कक्षा से बाहर निकालने का आरोप लगा है। छात्र के पिता ने मामले का वीडियो बनाकर वायरल किया है। हालांकि कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।

यूपी के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां जहांगीराबाद में इंटर कॉलेज में नौंवी के छात्र को चोटी रखने पर कक्षा से बाहर निकालने का आरोप लगा है। छात्र के पिता ने मामले का वीडियो बनाकर वायरल किया है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।
मंगलवार को जहांगीराबाद स्थित एक इंटर कॉलेज से संबंधित दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। वीडियो में परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया है कि कक्षा 9 के छात्र को चोटी रखने पर कक्षा से बाहर निकाल दिया गया है। वहीं, दूसरे वीडियो में छात्र के परिजन प्रधानाचार्य से इस मामले में शिकायत कर रहे हैं। वहीं प्रधानाचार्य परिजनों को समझाते हुए नजर आ रहे हैं। इस संबंध में प्रधानाचार्य का कहना है कि छात्र को चोटी के लिए स्कूल से नहीं निकाला गया है। छात्र कक्षा 9 में फेल हो गया था। परिजन उसे पास करने के लिए दबाव बनाने को इस तरह का झूठा आरोप लगा रहे हैं। वह खुद सनातन धर्म के पक्षधर हैं। लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।
कॉलेज के बाहर छात्र पर चाकू से हमला कर किया घायल
उधर, नगर क्षेत्र में डीएवी कॉलेज के बाहर कुछ युवकों ने डीईएलईडी की परीक्षा देकर लौटते छात्र से गाली-गलौच की और विरोध करने पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल छात्र ने एक नामजद और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली नगर में शिकारपुर के गांव मोहम्मदपुर गिनौरी उर्फ फतेहपुर निवासी पीड़ित निखिल चौधरी ने तहरीर देकर बताया कि वह 5 अप्रैल को डीईएलईडी की परीक्षा देने के लिए डीएवी इंटर कॉलेज बुलंदशहर आया था। दोपहर में परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर आया तो सड़क किनारे पहले से ही आरोपी संगीत चौधरी निवासी गांव बासौटी अपने दो-तीन साथियों के साथ खड़ा था।
आरोप है कि उक्त आरोपियों ने पीड़ित को देखकर गालियां देनी शुरू कर दी। गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने पीड़ित निखिल चौधरी पर लाठी-डंडे व चाकू से वारकर घायल कर दिया। हमले में निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई। इसके बाद आरोपी उसे धमकी देते हुए फरार हो गए।