प्रयागराज स्टेशन पर रेल गार्डों ने टीटीई को सरेआम पीटा, गार्ड कोच में टिकट चेकिंग से थे नाराज
प्रयागराज जंक्शन पर मंगलवार को रेल गार्डों ने टीटीई को प्लेटफॉर्म पर ही पीट दिया। आरोप है कि टीटीई ने दुरंतो एक्सप्रेस में टिकट जांच के दौरान गार्ड कोच तक पहुंचकर जांच करने लगे। जिससे गार्ड नाराज़ हो गए और टीटीई को घेरकर थप्पड़ों की बौछार कर दी।

यूपी के प्रयागराज जंक्शन पर मंगलवार दोपहर रेल गार्डों ने सरेआम टीटीई को प्लेटफॉर्म पर ही पीट दिया। आरोप है कि जब मुंबई डिवीजन के टीटीई ने दुरंतो एक्सप्रेस में टिकट जांच के दौरान गार्ड कोच (SLR) तक जांच की। जिससे गार्ड नाराज़ हो गए और टीटीई को घेरकर थप्पड़ों की बौछार कर दी। आरपीएफ की मौजूदगी में हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, रेलवे प्रशासन ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं।
रेन संख्या 12293 प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस जो लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। इसमें टीटीई एमके पोदर की ड्यूटी सतना से लगाई गई थी। टिकट चेक करते करते टीटीई गार्ड कोच तक पहुंच गए, जहां उनकी गार्ड जगदीश प्रसाद से बहस हो गई। आरोप है कि इस विवाद के बाद गार्ड ने प्रयागराज जंक्शन पर अपने साथियों को बुला लिया। ट्रेन जैसे ही दोपहर 12:52 बजे प्रयागराज पहुंची, टीटीई के प्लेटफॉर्म पर उतरते ही कुछ रेल कर्मचारियों ने उन्हें घेर लिया और थप्पड़ बरसाने लगे। मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन उनकी मौजूदगी में टीटीई को गाली दी जाती रही और पीटा जाता रहा।
किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो देखते ही देखते वायरल हो गया। उधर, आरपीएफ ने टीटीई को किसी तरह बचाया और मेडिकल जांच कराई। टीटीई ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में सीनियर डीसीएम प्रयागराज हिमांशु शुक्ला का कहना है कि रेल कर्मचारियों के बीच मारपीट की घटना गंभीर है। डीओएम को जांच के निर्देश दिए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो की मदद से दोषी कर्मचारियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।