Bomb information in Ayodhya Cantt Express Search operation lasted for three and a half hours in Jaunpur अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, जौनपुर में साढ़े 3 घंटे चला सर्च ऑपरेशन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bomb information in Ayodhya Cantt Express Search operation lasted for three and a half hours in Jaunpur

अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, जौनपुर में साढ़े 3 घंटे चला सर्च ऑपरेशन

अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मंगलवार दोपहर बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। ट्रेन को जौनपुर के जंघई स्टेशन पर रोक लिया गया। करीब तीन घंटे 34 मिनट तक जंघई स्टेशन पर एक-एक बोगी को चेक किया गया।

Pawan Kumar Sharma जौनपुरTue, 8 April 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, जौनपुर में साढ़े 3 घंटे चला सर्च ऑपरेशन

लोकमान्य टर्मिनल मुंबई से अयोध्या कैंट जाने वाली अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मंगलवार दोपहर बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। ट्रेन को जौनपुर के जंघई स्टेशन पर रोक लिया गया। करीब तीन घंटे 34 मिनट तक जंघई स्टेशन पर एक-एक बोगी को चेक किया गया। जांच में कुछ न मिलने पर करीब पौने पांच बजे ट्रेन रवाना की गई।

लोकमान्य तिलक टर्मिनल से अयोध्या कैंट जाने वाली 22103 अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज से दोपहर लगभग 12 बजे रवाना हुई। इसी बीच किसी ने जीआरपी कंट्रोल रूम को फोन से बताया कि इंजन से 10वें नंबर की बोगी में एक महिला के बैग में बम है। सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया। आनन फानन में प्रयागराज कंट्रोल रूम ने लखनऊ कंट्रोल रूम को सूचना दिया। लखनऊ से मिली सूचना पर जंघई स्टेशन पर आ रही ट्रेन को चेक करने के लिए भारी पुलिस फोर्स, रेलवे पुलिस और बम निरोधक दस्ते को बुला लिया। ठीक एक बजकर 11 मिनट पर ट्रेन जंघई में आकर रुकी।

आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक तिवारी, जीआरपी प्रभारी प्रमोद यादव, थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार, एसआई निखिलेश तिवारी बोगियों में फोर्स के साथ घुस गए। इंजन के बाद के दसवें डिब्बे में एक-एक महिला का बैग चेक किया गया। जब यह तय हो गया कि बम नहीं है तो लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद 4:48 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इंस्पेक्टर आलोक तिवारी ने बताया कि फर्जी सूचना दी गई थी।

ये भी पढ़ें:मुस्कान के होने वाले बच्चे को अपनाएगा सौरभ का परिवार, लेकिन रखी ये शर्त
ये भी पढ़ें:घर-घर जाकर बताएं संघ की 100 वर्ष की यात्रा, मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों से की अपील
ये भी पढ़ें:कुत्तों ने नवजात को बनाया शिकार, 5 महीने के बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला

प्रयागराज जंक्शन पर टीटीई को रेल गार्डों ने पीटा

उधर, प्रयागराज जंक्शन पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक टीटीई को प्लेटफॉर्म पर ही पीट दिया गया। आरोप है कि मुंबई डिवीजन के एक टीटीई ने प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान गार्ड कोच में भी जांच की, जिससे नाराज उत्तर मध्य रेलवे के गार्ड और रेलकर्मियों ने उसे स्टेशन पर घेर लिया और थप्पड़ों की बौछार कर दी। आरपीएफ की मौजूदगी में हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला रेलवे प्रशासन तक पहुंच चुका है। इस प्रकरण की जांच कराई जा रही है।