मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाश को दौड़ाकर पकड़ा
Lucknow News - शनिवार को लाटूशरोड पर एक युवक ने अपने दोस्त का इंतजार कर रहे समय मोबाइल लूटने वाले बाइक सवार लुटेरे को पकड़ लिया। शिवा सोनकर ने लुटेरे का पीछा किया और राहगीरों की मदद से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर...

लाटूशरोड पर शनिवार को बाइक सवार बादमाश ने दोस्त का इंतजार कर रहे युवक का मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने बाइक से दौड़ाकर राहगीरों की मदद से लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पांडेयगंज निवासी शिवा सोनकर शनिवार रात करीब 10 बजे लाटूशरोड स्थित कसाईबाड़ा मोड़ पर बाइक रोककर दोस्त का इंजतार कर रहे थे। इस बीच बाइक सवार एक युवक पीछे से आया और मोबाइल लूटकर भाग निकला। इसपर शिवा ने चीख पुकार मचाते हुए बदमाश के पीछे अपनी बाइक दौड़ा दी। शिवा ने गणेशगंज में ओवरटेक कर बदमाश को रोक लिया। पकड़े जाने के डर से वह पीड़ित की बाइक में टक्कर मारकर भागने का प्रयास करने लगा। राहगीरों की मदद से शिवा ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार आजाद के मुताबिक आरोपित की पहचान बाराबंकी के पटेल नगर गायत्रीपुरम निवासी विकास वर्मा के रूप में हुई है। बाइक कब्जे में लेकर आरोपित विकास को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।