Brave Youth Foils Mobile Theft on Latouche Road Thief Arrested मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाश को दौड़ाकर पकड़ा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBrave Youth Foils Mobile Theft on Latouche Road Thief Arrested

मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाश को दौड़ाकर पकड़ा

Lucknow News - शनिवार को लाटूशरोड पर एक युवक ने अपने दोस्त का इंतजार कर रहे समय मोबाइल लूटने वाले बाइक सवार लुटेरे को पकड़ लिया। शिवा सोनकर ने लुटेरे का पीछा किया और राहगीरों की मदद से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 14 April 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाश को दौड़ाकर पकड़ा

लाटूशरोड पर शनिवार को बाइक सवार बादमाश ने दोस्त का इंतजार कर रहे युवक का मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने बाइक से दौड़ाकर राहगीरों की मदद से लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पांडेयगंज निवासी शिवा सोनकर शनिवार रात करीब 10 बजे लाटूशरोड स्थित कसाईबाड़ा मोड़ पर बाइक रोककर दोस्त का इंजतार कर रहे थे। इस बीच बाइक सवार एक युवक पीछे से आया और मोबाइल लूटकर भाग निकला। इसपर शिवा ने चीख पुकार मचाते हुए बदमाश के पीछे अपनी बाइक दौड़ा दी। शिवा ने गणेशगंज में ओवरटेक कर बदमाश को रोक लिया। पकड़े जाने के डर से वह पीड़ित की बाइक में टक्कर मारकर भागने का प्रयास करने लगा। राहगीरों की मदद से शिवा ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार आजाद के मुताबिक आरोपित की पहचान बाराबंकी के पटेल नगर गायत्रीपुरम निवासी विकास वर्मा के रूप में हुई है। बाइक कब्जे में लेकर आरोपित विकास को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।