Traffic Jam Crisis in Uttarula Parking Woes and E-Rickshaw Issues पार्किंग व्यवस्था न होने से नगर में लग रहा जाम, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsTraffic Jam Crisis in Uttarula Parking Woes and E-Rickshaw Issues

पार्किंग व्यवस्था न होने से नगर में लग रहा जाम

Balrampur News - उतरौला शहर में वाहनों की संख्या में वृद्धि के साथ पार्किंग की समस्या गंभीर होती जा रही है। ई-रिक्शा के ठहराव के लिए कोई निश्चित स्थान नहीं है और सड़कों पर अतिक्रमण के कारण जाम लगना सामान्य हो गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरMon, 14 April 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
पार्किंग व्यवस्था न होने से नगर में लग रहा जाम

गैंड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। उतरौला शहर में वाहनों की संख्या में भी आशातीत बढ़ोतरी हो रही है। इसके समानांतर पार्किंग की व्यवस्था न होने से रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है। शहर में इस समय सैंकड़ो ई-रिक्शा संचालित हैं, लेकिन इनके ठहराव का कोई निश्चित ठिकाना अब तक निर्धारित नहीं हो पाया है। वहीं सड़क किनारे आम लोगों के निजी वाहन भी खड़े मिल जाते हैं।

उतरौला नगर परिषद क्षेत्र में पार्किंग की समस्या लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही है। सुबह से ही सड़कों पर जाम लगना आम बात हो चुकी है। शहर का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही गांवों के भी लोग पलायन कर शहर की तरफ रुख कर रहे है। बढ़ती जनसंख्या के साथ ही लोगों की आवाजाही के लिए वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी का दौर जारी है। शहर में पार्किंग के लिए कोई भी जगह चिन्हित न होने से वाहन चालक मनमानी तरीके से वाहनों को पार्क कर जाम की स्थिति उत्पन्न करने से बाज नहीं आते। वहीं सड़कों पर अतिक्रमण के चलते सड़के लगातार सिकुड़ती जा रही हैं। स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से नगर में पार्किंग की व्यवस्था व ई-रिक्शा का रूट निर्धारित करने की मांग की है। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि अभियान चलाकर अतिक्रमण कारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।