Examinations Preparation for Academic Session 2024-25 Begins at State University राज्य विश्वविद्यालय : सम सेमेस्टर की परीक्षाएं मई से, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsExaminations Preparation for Academic Session 2024-25 Begins at State University

राज्य विश्वविद्यालय : सम सेमेस्टर की परीक्षाएं मई से

Prayagraj News - राज्य विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 की सम सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है, जो मई में प्रस्तावित हैं। लगभग 4.5 लाख विद्यार्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों में पंजीकृत हैं। परीक्षा फॉर्म भरने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 14 April 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
राज्य विश्वविद्यालय : सम सेमेस्टर की परीक्षाएं मई से

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों के शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर (दूसरा, चौथा, छठवां, अठवां और दसवां) की परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है। परीक्षाएं मई से प्रस्तावित हैं। बीएड पाठ्यक्रम को छोड़कर सभी कोर्स के संस्थागत, भूतपूर्व और बैक पेपर परीक्षार्थियों की भी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सम सेमेस्टर के लिए तकरीबन 4.5 लाख विद्यार्थी अलग-अलग कोर्स में पंजीकृत हैं। राज्य विवि की ओर से जारी सूचना के मुताबिक परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समय सीमा के भीतर परीक्षा फॉर्म न भरने की स्थिति में विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे में छात्रों को समय रहते अपने महाविद्यालय से संपर्क कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।