LSG vs GT Why did Rishabh Pant open after 1108 days Irfan Pathan Trolled by People after Lucknow Captain flops again LSG vs GT: ऋषभ पंत ने 1108 दिनों के बाद क्यों की ओपनिंग? फ्लॉप हुए तो लपेटे में आए इरफान पठान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़LSG vs GT Why did Rishabh Pant open after 1108 days Irfan Pathan Trolled by People after Lucknow Captain flops again

LSG vs GT: ऋषभ पंत ने 1108 दिनों के बाद क्यों की ओपनिंग? फ्लॉप हुए तो लपेटे में आए इरफान पठान

  • ऋषभ पंत गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में बतौर ओपनर उतरे। उन्होंने आईपीएल में लंबे समय बाद ऐसा किया। वहीं, पंत के फ्लॉप होने पर इरफान पठान लपेटे में आ गए।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
LSG vs GT: ऋषभ पंत ने 1108 दिनों के बाद क्यों की ओपनिंग? फ्लॉप हुए तो लपेटे में आए इरफान पठान

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 में फ्लॉप शो जारी है। वह शनिवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ भी फ्लॉप हो गए। उन्होंने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 18 गेंदों में चार चौकों के जरिए 21 रनों की पारी खेली। 27 वर्षीय पंत एलएसजी वर्सेस जीटी मैच में बतौर ओपनर उतरने के बावजूद बल्ले से छाप छोड़ने में नाकाम रहे। उन्होंने लंबे समय बाद ओपनिंग की।

पंत ने 1108 दिनों के बाद क्यों की ओपनिंग?

एलएसजी के लिए मौजूदा सीजन में एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। मार्श अपनी बेटी की तबीयत खराब होने के कारण जीटी के खिलाफ नहीं खेले। ऐसे में पंत ने मार्करम के साथ लखनऊ की पारी शुरू की। पंत ने टी20 में 1108 दिनों के बाद ओपनिंग की। वह इससे पहले 2022 में नेपियर में इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टी20 मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे थे। वह तब 11 रन ही बना सके थे। वहीं, पंत ने आईपीएल में आखिरी बार साल 2016 में ओपनिंग की थी। पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जिन्हें एलएसजी ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि, उन्होंने अब तक 6 मैचों की पांच पारियों में सिर्फ 40 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:LSG में अजीब संयोग! पंत को भी मिला 'जीरो का जख्म', राहुल संग 3 साल पहले हुआ ऐसा

फ्लॉप हुए तो लपेटे में आए इरफान पठान

पंत मौजूदा सीजन में पांचवीं बार फ्लॉप हुए तो पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान लपेटे में आ गए। दरअसल, इरफान ने पंत के ओपनिंग करने के निर्णय का सपोर्ट किया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''ऋषभ पंत की क्षमताओं को देखते हुए टी20 में उनका ओपनिंग करना दीर्घकालिक रूप से गेम चेंजिंग कदम हो सकता है।'' पूर्व ऑलराउंडर पोस्ट की अनके लोगों ने आलोचना की। एक यूजर ने कमेंट किया, ''खेल की बेहतरीन समझ रखने वाले शख्स द्वारा ऐसा कमेंट करना हजम नहीं हो रहा। पंत का अतीत में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग का रिकॉर्ड देखना चाहिए।'' दूसरे ने कहा, ''लॉन्ग टर्म..लॉन्ग टर्म बोलकर 75 ट्रायल्स खेल गए भाई।'' तीसरे ने लिखा, ''पंत टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ और जबर्दस्त बल्लेबाज हैं लेकिन सफेद गेंद के क्रिकेट में ऐसा नहीं।'' हालांकि, कई लोगों ने कहा, ''ऐसा लग रहा कि पंत ने सिर्फ मार्श की गैर मौजदूगी में जिम्मेदारी संभाली है।''

ये भी पढ़ें:शुभमन गिल का फिफ्टी जड़कर डबल धमाल, IPL में ये कमाल करने वाले बने पहले प्लेयर

मैच की बात करें तो एलएसजी ने जीटी के विरुद्ध 6 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। लखनऊ ने 181 रनों का लक्ष्य तीन गेंद बाकी रहते चेज किया। मार्करम (31 गेंदों में 58) और निकोलस पूरन (34 गेंदों में 61) ने अर्धशतक ठोका। अब्दुल समद 2 गेंदों में 3 जबकि आयुष बडोनी 20 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे। बडोनी ने छक्का लगाकर एलएसजी को जीत की दहलीज पार कराई। लखनऊ ने 6 मैचों से चार अपने नाम किए हैं।