GT vs LSG Shubman Gill Creates History After Completing 2000 Runs for Gujarat Titans Breaks Kieron Pollard Record शुभमन गिल का फिफ्टी जड़कर डबल धमाल, IPL में ये कमाल करने वाले बने पहले प्लेयर, टूट गया पोलार्ड का रिकॉर्ड, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़GT vs LSG Shubman Gill Creates History After Completing 2000 Runs for Gujarat Titans Breaks Kieron Pollard Record

शुभमन गिल का फिफ्टी जड़कर डबल धमाल, IPL में ये कमाल करने वाले बने पहले प्लेयर, टूट गया पोलार्ड का रिकॉर्ड

  • शुभमन गिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए इतिहास रचा। साथ ही गिल ने कीरोन पोलार्ड का रिकॉर्ड तोड़ा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
शुभमन गिल का फिफ्टी जड़कर डबल धमाल, IPL में ये कमाल करने वाले बने पहले प्लेयर, टूट गया पोलार्ड का रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान शुभमन गिल ने शनिवार को आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 38 गेंदों में 60 रन बनाए। गिल के बल्ले से 6 चौके और एक सिक्स निकला। उन्होंने 31 गेंदों में पचास रन पूरे कर लिए थे। यह स्टार बल्लेबाज गिल के आईपीएल करियर का 22वां अर्धशतक है। उन्होंने डबल धमाल मचाया है।

दरअसल, 25 वर्षीय गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए दो हजार रन रन बनाने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। उनके बाद जीटी के लिए सर्वाधिक रन साई सुदर्शन (1360+) ने बनाए हैं। वहीं, गिल ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड का एक रिकॉर्ड तोड़ डाला। गिल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वह अब तक 109 आईपीएल मैचों में 3424 रन जोड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें:मिचेल मार्श क्यों नहीं खेल रहे LSG vs GT मैच? ऋषभ पंत ने दिया टेंशन वाला अपडेट

गिल ने पोलार्ड को 22वें स्थान पर खिसका दिया है, जिन्होंने आईपीएल में 189 मैच खेलने के बाद 3412 रन बटोरे। पोलार्ड अब मुंबई इंडियंस (एमआई) के बैटिंग कोच हैं। आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का हिस्सा कोहली 258 मुकाबलों में 8190 रन बना चुके हैं। एलएसजी वर्सेस जीटी मैच की बात करें तो गिल ने सुदर्शन के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (6769) और रोहित शर्मा (6666) तीसरे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें:GT vs RR: साई सुदर्शन की ‘सुपर 30' में एंट्री, क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा

एलएसजी वर्सेस जीटी मैच की बात करें तो गिल ने सुदर्शन के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। गिल और सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 120 रनों की पार्टनरशिप की। गिल 13वें ओवर में तेज गेंदबाज आवेश खान का शिकार बने। उन्होंने एडेन मार्करम को कैच धमाया। सुदर्शन की पारी का 14वें ओवर में हुआ। स्पिनर रवि बिश्नोई ने सुदर्शन को निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया। उन्होंने 27 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के के दम पर 56 रन जुटाए। जोस बटलर ने 16 और वॉशिंगटन सुंदर ने 2 रन बनाए। जीटी ने 20 ओवर में 180/6 का स्कोर बनाया।