मिचेल मार्श LSG vs GT मैच में क्यों नहीं खेले? कप्तान पंत ने दिया टेंशन वाला अपडेट; बोले- उनकी बेटी…
- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनर मिचेल मार्श गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ नहीं खेल रहे। मार्श को लेकर कप्तान ऋषभ पंत ने टेंशन वाला अपडेट दिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच शनिवार को आईपीएल 2025 का 26वां मैच खेला जा रहा है। एलएसजी ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श आज एलएसजी की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे मार्श जीटी के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं? अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो इसका जवाब मिल गया है। कप्तान ऋषभ पंत ने मार्श को लेकर टेंशन वाला अपडेट दिया। दरअसल, मार्श की बेटी बीमार है। यही उनके नहीं खेलने का कारण है।
मौजूदा सीजन में लखनऊ के लिए ओपनिंग कर रहे मार्श के बाहर होने पर बल्लेबाज हिम्मत सिंह की किस्मत चमकी है। 28 वर्षीय हिम्मत को आईपीएल डेब्यू का मौका मिला है। एलएसजी ने हिम्मत को पिछले साल मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था। टॉस जीतने के बाद लखनऊ के कप्तान पंत ने कहा, ''हमने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। मिचेल मार्श की जगह हिम्मत सिंह आए हैं। मार्श की बेटी की तबीयत ठीक नहीं है। वह उसका ख्याल रख रहे हैं।'' मार्श फिलहाल पांच मैचों में 53.00 की औसत से 265 रन बना चुके हैं। लखनऊ ने अब तक पांच मैचों में से तीन जीते और दो गंवाए हैं। पंत ब्रिगेड 6 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर है।
पंत ने एलएसजी वर्सेस जीटी मैच में गेंदबाजी चुनने पर कहा, ''हम पहले बॉलिंग करेंगे क्योंकि विकेट अच्छा लग रहा है। हम धूप में परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहते हैं। पिछले दो मैच जीतकर खुश हैं। एक टीम के रूप में हम प्रोसेस के बारे में बात करते हैं और टीम अब अच्छा रिस्पॉन्स दे रही है। गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा काम किया है। हमें उन्हें श्रेय देना होगा। कई बार, गेंदबाज कठिन ओवर फेंकते हैं, आपको उन्हें प्यार देना होगा।'' वहीं, टॉस गंवाने के बाद जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, ''हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। मुझे नहीं लगता कि विकेट में बहुत बदलाव होने वाला है।'' गुजरात ने भी एक चेंज किया है। जीटी ने कुलवंत खेजरोलिया की जगह वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज।