Mitchell Marsh explained Nicholas Pooran batting in one word Attractive निकोलस पूरन की बैटिंग को मिचेल मार्श ने एक 'शब्द' में किया एक्सप्लेन, बोले- मुझे हमेशा खामियाजा भुगतना पड़ा है…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mitchell Marsh explained Nicholas Pooran batting in one word Attractive

निकोलस पूरन की बैटिंग को मिचेल मार्श ने एक 'शब्द' में किया एक्सप्लेन, बोले- मुझे हमेशा खामियाजा भुगतना पड़ा है…

  • मिचेल मार्श ने कहा कि पूरन की बल्लेबाजी के लिए मेरे पास एक ही शब्द है, आकर्षक। मैं लंबे समय से उसके खिलाफ खेलता रहा हूं और उसकी इस तरह की बल्लेबाजी का मुझे हमेशा खामियाजा भुगतना पड़ा है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 March 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
निकोलस पूरन की बैटिंग को मिचेल मार्श ने एक 'शब्द' में किया एक्सप्लेन, बोले- मुझे हमेशा खामियाजा भुगतना पड़ा है…

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने कहा कि उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स के अपने साथी खिलाड़ी निकोलस पूरन के साथ बल्लेबाजी करने में आनंद आता है और उन्हें खुशी है कि वेस्टइंडीज का यह आक्रामक बल्लेबाज अन्य लीग की तरह विरोधी टीम में नहीं है। पूरन लखनऊ की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आसान जीत के हीरो रहे। उन्होंने केवल 26 गेंद पर 70 रन बनाए। मार्श ने 31 गेंद पर 52 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में भी अर्धशतक जड़े थे।

मार्श ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘पूरन की बल्लेबाजी के लिए मेरे पास एक ही शब्द है, आकर्षक। मैं लंबे समय से उसके खिलाफ खेलता रहा हूं और उसकी इस तरह की बल्लेबाजी का मुझे हमेशा खामियाजा भुगतना पड़ा है।’’

ये भी पढ़ें:सदर्न डर्बी में टॉस हारना CSK और RCB के लिए बना है वरदान, आंकड़े दे रहे गवाही

उन्होंने कहा, ‘‘अब हम जबकि एक ही टीम में हैं तो मुझे लगता है कि हमारे बीच बहुत अच्छा तालमेल है और उम्मीद है कि मैं उसके साथ आगे भी काफी बल्लेबाजी करूंगा।’’

पूरन जब लय में होता है तो मार्श उनके साथ बहुत अधिक बातचीत करके उनका ध्यान भंग नहीं करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो हमारे बीच बहुत अधिक बातचीत नहीं होती है। जब कोई बल्लेबाज इस तरह की लय में हो तो आप केवल साझेदारी बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। आज के मैच में उसे रोकना बहुत मुश्किल था।’’

ये भी पढ़ें:कोहली और रजत के खिलाफ CSK का मास्टर प्लान है तैयार, कोच फ्लेमिंग ने दिया हिंट

मार्श ने युवा तेज गेंदबाज प्रिंस यादव की भी प्रशंसा की जिन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर ट्रैविस हेड का महत्वपूर्ण विकेट लिया और हेनरिक क्लासेन को रन आउट किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे वास्तव में उस पर गर्व है। उसकी गेंदबाजी में बहुत नियंत्रण था। इस तरह के लंबे टूर्नामेंट में आपकी टीम की गहराई की परीक्षा होती है और उसने सत्र के शुरू में ही जिम्मेदारी बखूबी निभाई।’’

इस बीच सनराइजर्स के धाकड़ बल्लेबाज क्लासेन ने कहा कि उनकी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी जिससे उसे हार का सामना करना पड़ा।

क्लासेन ने कहा, ‘‘इस विकेट पर 210 से लेकर 220 रन का स्कोर बराबरी का होता। हमने महत्वपूर्ण मौकों पर लगातार विकेट गंवाए और यह ऐसा क्षेत्र है जिस पर हमें काम करने की जरूरत है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में ऐसा नहीं हो।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |