CSK vs RCB Toss Prediction IPL 2025 Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru 8th Match MA Chidambaram Stadium CSK vs RCB Toss Prediction: सदर्न डर्बी में टॉस हारना सीएसके और आरसीबी के लिए बना है वरदान, आंकड़े दे रहे गवाही, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK vs RCB Toss Prediction IPL 2025 Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru 8th Match MA Chidambaram Stadium

CSK vs RCB Toss Prediction: सदर्न डर्बी में टॉस हारना सीएसके और आरसीबी के लिए बना है वरदान, आंकड़े दे रहे गवाही

  • CSK vs RCB Toss Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज आईपीएल 2025 का 8वां मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। यहां टीमें चेज करना पसंद करती है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 March 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
CSK vs RCB Toss Prediction: सदर्न डर्बी में टॉस हारना सीएसके और आरसीबी के लिए बना है वरदान, आंकड़े दे रहे गवाही

CSK vs RCB Toss Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का 8वां मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 28 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। सीएसके वर्सेस आरसीबी मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मैच जीतकर यहां पहुंची है ऐसे में सीएसके और आरसीबी की नजरें जीत की लय बरकरार रखने पर होगी। हालांकि बेंगलुरु के लिए यह काम आसान नहीं रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:चेन्नई की पिच पर किंग कोहली करेंगे कमाल या फिर से स्पिनर्स का होगा धमाल

दरअसल, CSK vs RCB मैच चेन्नई के गढ़ चेपॉक में खेला जाना है। इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पिछले 17 सालों में एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में आज आरसीबी कड़ी मेहनत कर चेन्नई के किलो को भेदने का पूरा-पूरा प्रयास करेंगे।

सीएसके वर्सेस आरसीबी मैच में टॉस अहम भूमिका निभाएगा। दरअसल, शाम के समय यहां ड्यू बहुत पड़ती है जिस वजह से टीमें चेज करना ज्यादा पसंद करती है। पिछले 10 मैचों में से 7 मैच यहां बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने जीते हैं।

ये भी पढ़ें:RCB में भुवनेश्वर की होगी वापसी? चेन्नई में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

हालांकि सीएसके वर्सेस आरसीबी मुकाबले में टॉस हारना दोनों टीमों के लिए वरदान साबित हुआ है। जी हां, यह हम नहीं बल्कि दोनों टीमों के आंकड़े कह रहे हैं।

CSK vs RCB के पिछले 5 मैचों पर नजर डालें तो जो टीम टॉस जीती है वो मैच नहीं जीत पाई है, इसमें चाहे टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया हो या बॉलिंग करने का।

2024- आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग- मैच 6 विकेट से हारे

2024- चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग- मैच 27 रन से हारे

2023- आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, मैच 8 रन से हारे

2022- आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, मैच 23 रन से हारे

2022- चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, मैच 13 रन से हारे

ऐसे में आज दोनों टीमें चाहेगी कि वह टॉस तो ना जीता, मगर उन्हें पहले गेंदबाजी करने का मौका मिले।