CSK vs RCB pitch report ipl 2025 Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru match Chennai Pitch analysis CSK vs RCB Pitch Report: चेन्नई की पिच पर किंग कोहली करेंगे कमाल या स्पिनर्स का होगा धमाल, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025CSK vs RCB pitch report ipl 2025 Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru match Chennai Pitch analysis

CSK vs RCB Pitch Report: चेन्नई की पिच पर किंग कोहली करेंगे कमाल या स्पिनर्स का होगा धमाल

  • CSK vs RCB Pitch Report: आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। आज कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 March 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
CSK vs RCB Pitch Report: चेन्नई की पिच पर किंग कोहली करेंगे कमाल या स्पिनर्स का होगा धमाल

CSK vs RCB Pitch Report: आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने सीजन का अपना-अपना पहला मैच जीत लिया है। ऐसे में दोनों का मकसद यहां पर अपने जीत के कारवां को आगे बढ़ाने का होगा। चेन्नई की टीम ने पहले मैच में अपने घर में मुंबई इंडियंस को मात दी थी। वहीं आरसीबी के केकेआर के उसके घर कोलकाता के ईडन गार्डंस में हराया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई के गढ़ में आरसीबी कैसा खेल दिखाती है।

कैसी रहेगी पिच
चेन्नई की पिच परंपरागत रूप से स्पिनर्स और धीमी गति के गेंदबाजों की मददगार रही है। यहां पर खेले गए पिछले मुकाबले में भी यह बात देखने को मिली थी। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए पहले मैच में भी स्पिनर्स ही हावी थी। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों पारियों को मिलाकर कुल 40 में से 25 ओवर स्पिनर्स ने ही डाले थे। इसमें भी दूसरी पारी के 20 में से 14 ओवर स्पिन गेंदबाजों के हिस्से आए थे। मुंबई इंडियंस के नए-नवेले स्पिनर विग्नेश पुथुर ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का यहां पर जलवा दिखाया था। वहीं, नूर अहमद ने भी कहर ढाया था।

स्पिनर्स का रहेगा जलवा
सीएसके और आरसीबी के मैच में भी स्पिनर्स का ही जलवा रहने का अनुमान है। दोनों टीमों का भी इस बात का भली-भांति अंदाजा है। चेन्नई के खेले में आर अश्विन से लेकर रविंद्र जडेजा और नूर अहमद हैं। नूर अहमद ने पिछले मैच में चार विकेट चटकाए थे। वहीं, आरसीबी के पास भी क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा जैसे भरोसेमंद स्पिनर्स हैं। उनके पास स्वप्निल सिंह भी हैं, जो पिछले सीजन में काफी असरदार रहे थे।

ये भी पढ़ें:LSG के खिलाफ हार से SRH को तगड़ा नुकसान, एक ही झटके में टॉप-5 से हुई बाहर
ये भी पढ़ें:पर्पल कैप की रेस में शार्दूल ठाकुर ने मारी बाजी, किसके सिर पर सजी ऑरेंज कैप
ये भी पढ़ें:लखनऊ के नवाबों ने चखा पहली जीत का स्वाद, हैदराबाद को 5 विकेट से चटाई धूल

टॉस रहेगा बॉस
चेन्नई में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। यहां पर खेले गए पिछले 10 मैचों में सात बार टीमों ने लक्ष्य का पीछा करने को प्राथमिकता दी है। वहीं, पिछले पांच में चार मैच दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ही जीती है। ऐसे में इस मैच भी टॉस की भूमिका काफी अहम होने वाली है। इसके अलावा चेन्नई में लो स्कोरिंग मैच ही रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर बल्लेबाजों को यहां रन बनाने में मशक्कत करनी पड़ सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।