SRH vs LSG Highlights IPL 2025: लखनऊ के नवाबों ने चखा पहली जीत का स्वाद, हैदराबाद को 5 विकेट से चटाई धूल SRH vs LSG live score ipl 2025 Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants Rajiv Gandhi International Stadium 27 march - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटSRH vs LSG Highlights IPL 2025: लखनऊ के नवाबों ने चखा पहली जीत का स्वाद, हैदराबाद को 5 विकेट से चटाई धूल

SRH vs LSG Highlights IPL 2025: लखनऊ के नवाबों ने चखा पहली जीत का स्वाद, हैदराबाद को 5 विकेट से चटाई धूल

SRH vs LSG Highlights IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। लखनऊ की आईपीएल 2025 में ये पहली जीत है, जबकि हैदराबाद को अपने दूसरे मुकाबले में हार मिली।

SRH vs LSG Highlights IPL 2025: लखनऊ के नवाबों ने चखा पहली जीत का स्वाद, हैदराबाद को 5 विकेट से चटाई धूल

हैदराबाद बनाम लखनऊ लाइव स्कोर

Himanshu Singh| लाइव हिन्दुस्तान | Thu, 27 Mar 2025 11:15 PM
हमें फॉलो करें

SRH vs LSG Highlights IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के सातवें मुकाबले में पांच विकेट से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 190 रन बनाए, इसके जवाब में लखनऊ ने 23 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। लखनऊ ने 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन बनाए। लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। इस हार के साथ पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद की टीम पहले स्थान से छठे पर खिसक गई है, जबकि लखनऊ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ओवर में एडन मार्करम के रूप में पहला विकेट गंवाया। मार्करम एक रन ही बना सके। इसके बाद पूरन और मार्श ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़े। निकोलस पूरन 26 गेंद में 70 और मिचेल मार्श 31 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए। आयुष बदोनी 6 रन और ऋषभ पंत 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डेविड मिलर 13 और अब्दुल समद 22 रन बनाकर नाबाद लौटे। हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 2, शमी, जंपा और हर्षल ने 1-1 लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 190 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद टीम की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने लगातार गेंदों पर अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अभिषेक 6 गेंद में 6 रन और ईशान किशन बिना खाता खोले आउट हुए। ट्रेविस हेड 28 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें प्रिंस ने क्लीन बोल्ड किया। हेनरिक क्लासेन 26 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। नितीश कुमार ने 28 गेंद में 32 रन का योगदान दिया। अनिकेत ने 13 गेंद में 36 रन ठोके। अभिनव ने 2 रन बनाए। पैट कमिंस 18 और शमी एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट झटके।

LSG: 193/5 (16.1)

SRH: 190/9 (20)

27 Mar 2025, 11:14:26 PM IST

SRH vs LSG Live score: पॉइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगाई छलांग

SRH vs LSG Live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 23 गेंदे शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदरबााद के 190 रनों का पीछा करते हुए 16.1 ओवर में ही लखनऊ ने मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि हैदराबाद की टीम छठे पायदान पर खिसक गई है।

27 Mar 2025, 11:02:59 PM IST

SRH vs LSG Live score: लखनऊ ने हैदराबाद को हराया

SRH vs LSG Live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2025 में जीता का खाता खोला है।

27 Mar 2025, 10:58:28 PM IST

SRH vs LSG Live score: लखनऊ को जीत के लिए चाहिए 3 रन

SRH vs LSG Live score: लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए तीन रन चाहिए। अब्दुल समद 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।

27 Mar 2025, 10:53:16 PM IST

SRH vs LSG Live score: कप्तान ऋषभ पंत भी लौटे पवेलियन

SRH vs LSG Live score: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। पंत ने 15 गेंद में 15 रन बनाए।

27 Mar 2025, 10:46:51 PM IST

SRH vs LSG Live score: आयुष बदोनी भी हुए आुट

SRH vs LSG Live score: लखनऊ के बल्लेबाज आयुष बदोनी 6 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए। जंपा ने उन्हें आउट किया।

27 Mar 2025, 10:23:33 PM IST

SRH vs LSG Live score: लखनऊ का दूसरा विकेट गिरा

SRH vs LSG Live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने 9वें ओवर में दूसरा विकेट गंवा दिया है। निकोलस पूरन 26 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया।

27 Mar 2025, 10:09:49 PM IST

SRH vs LSG Live score: पूरन ने लगाई फिफ्टी

SRH vs LSG Live score: निकोलस पूरन ने 18 गेंद में अर्धशतक लगाया है। पूरन अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं।

27 Mar 2025, 09:56:14 PM IST

SRH vs LSG Live score: पूरन-मार्श खेल रहे तूफानी पारी

SRH vs LSG Live score: निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने गियर बदल दिए हैं और बड़े बड़े शॉट लगाकर हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं।

27 Mar 2025, 09:42:54 PM IST

SRH vs LSG Live score: शमी को मिली पहली सफलता

SRH vs LSG Live score: मोहम्मद शमी ने एडन मार्करम को आउट करके लखनऊ सुपर जायंट्स को पहला झटका दिया है। एडन 4 गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए।

27 Mar 2025, 09:23:00 PM IST

SRH vs LSG Live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए 190 रन

SRH vs LSG Live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 190 रन बनाए हैं। हेड ने 47 रन बनाए।

27 Mar 2025, 09:17:09 PM IST

SRH vs LSG Live score: हैदराबाद ने गंवाए नौ विकेट

SRH vs LSG Live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने 19वें ओवर में नौवां विकेट गंवा दिया है।

शमी एक रन ही बना सके।

27 Mar 2025, 09:01:17 PM IST

SRH vs LSG Live score: अनिकेत की तूफानी पारी का अंत

SRH vs LSG Live score: अनिकेत 13 गेंद में 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने पांच छक्के लगाए। राठी ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

27 Mar 2025, 08:53:06 PM IST

SRH vs LSG Live score: हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौटी

SRH vs LSG Live score: नितीश कुमार रेड्डी 28 गेंद में 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। रवि बिश्नोई ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

27 Mar 2025, 08:43:28 PM IST

SRH vs LSG Live score: हेनरिक क्लासेन हुए रन आउट

SRH vs LSG Live score: हेनरिक क्लासेन 17 गेंद में 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। हैदराबाद ने 110 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया है।

27 Mar 2025, 08:34:31 PM IST

SRH vs LSG Live score: क्लासेन-रेड्डी ने पारी को संभाला

SRH vs LSG Live score: हेनरिक क्लासेन और नितीश रेड्डी ने पारी को संभाला है। दोनों के बीच 30 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।

27 Mar 2025, 08:15:47 PM IST

SRH vs LSG Live score: ट्रेविस हेड लौटे पवेलियन

SRH vs LSG Live score: ट्रेविस हेड ताबड़तोड़ पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। प्रिंस ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। हेड ने 28 गेंद में 47 रन बनाए।

27 Mar 2025, 08:08:13 PM IST

SRH vs LSG Live score: हैदराबाद ने 7 ओवर में बनाए 72 रन

SRH vs LSG Live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 ओवर में 2 विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 27 गेंद में 47 और नितीश 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

27 Mar 2025, 08:00:19 PM IST

SRH vs LSG Live score: ट्रेविस हेड का कैच छूटा

SRH vs LSG Live score: छठे ओवर में निकोलस पूरन ने ट्रेविस हेड का कैच छोड़ दिया है। हेड को 35 के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला।

27 Mar 2025, 07:46:34 PM IST

SRH vs LSG Live score: हैट्रिक से चूके शार्दुल ठाकुर

SRH vs LSG Live score: लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर हैट्रिक से चूक गए हैं। उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट किया और फिर ईशान किशन को पहली ही गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि तीसरी गेंद पर नितीश यार्कर को डिफेंड किया।

27 Mar 2025, 07:44:28 PM IST

SRH vs LSG Live score: शार्दुल ने दिए डबल झटके

SRH vs LSG Live score: शार्दुल ठाकुर ने अपने दूसरे ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

27 Mar 2025, 07:34:47 PM IST

SRH vs LSG Live score: सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू

SRH vs LSG Live score: सनराइजर्स हैदराबाद को सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड से बड़ी पारी की उम्मीद है। पहले ओवर में टीम ने 6 रन बनाए।

27 Mar 2025, 07:30:35 PM IST

SRH vs LSG Live score: टॉस हारने के बाद पैट कमिंस

SRH vs LSG Live score: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हमारे खिलाड़ी हमेशा सकारात्मक रहना चाहते हैं। इस टूर्नामेंट में आने से पहले आपको पता होता है कि आप क्या साइन कर रहे हैं। 10 या 11 रन प्रति ओवर देना भी किसी दिन मैच जिता सकता है। हम टीम के रूप में मैच जीतना और गेंदबाजी यूनिट में अच्छा करना चाहते हैं।

27 Mar 2025, 07:28:21 PM IST

SRH vs LSG Live score: टॉस के दौरान पंत ने क्या कहा

SRH vs LSG Live score: टॉस के बाद ऋषभ पंत कि हम पहले गेंदबाजी करके लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगे। हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी है। वे चाहे जितना बड़ा स्कोर बनाएं हम उसे हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा कि आज टीम में एक बदलाव है। शाहबाज की जगह आवेश एकादश में हैं।

27 Mar 2025, 07:13:39 PM IST

SRH vs LSG Live score: आवेश खान की हुई वापसी

SRH vs LSG Live score: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने गुरुवार को आईपीएल मैच में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग करने का फैसला किया। एसआरएच ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। आवेश खान फिट हैं जिससे एलएसजी ने शाहबाज अहमद की जगह उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया।

27 Mar 2025, 07:09:48 PM IST

SRH vs LSG Live score: सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन)

SRH vs LSG Live score: सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

27 Mar 2025, 07:08:00 PM IST

SRH vs LSG Live score: लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन)

SRH vs LSG Live score: लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव

27 Mar 2025, 07:02:46 PM IST

SRH vs LSG Live score: लखनऊ ने जीता टॉस

SRH vs LSG Live score: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

27 Mar 2025, 06:54:04 PM IST

SRH vs LSG Live score: कुछ देर में होगा टॉस

SRH vs LSG Live score: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले के लिए टॉस कुछ देर में होगा। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेगी।

27 Mar 2025, 06:42:35 PM IST

SRH vs LSG Live score: पंत के प्रदर्शन पर रहेगी नजर

SRH vs LSG Live score: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पहले मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्होंने कुछ गेंदें खेली लेकिन संघर्ष करते दिखे। यही नहीं विकेट कीपिंग में भी उन्होंने गलतियां की। दिल्ली के पास जब केवल एक विकेट बचा था और उसे अंतिम ओवर में छह रन की जरूरत थी तब पंत स्टंपिंग का आसान मौका चूक गए थे। इस मैच में उनके प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें रहेंगी।

27 Mar 2025, 06:20:38 PM IST

SRH vs LSG Live score: पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद का जलवा

SRH vs LSG Live score: आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले स्थान पर है। हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं लखनऊ की टीम पहला मुकाबला हारकर सातवें पायदान पर है।

27 Mar 2025, 05:47:27 PM IST

SRH vs LSG Live score: हैदराबाद के बल्लेबाजों से लखनऊ को रहना होगा बचकर

SRH vs LSG Live score: सनराइजर्स हैदराबाद के पास विस्फोटक बल्लेबाजों की फौज है। हैदराबाद की टीम में अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन मौजूद हैं, जोकि तेजतर्रार बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं।

27 Mar 2025, 05:03:00 PM IST

SRH vs LSG Live score: ईशान किशन का तूफानी शतक

SRH vs LSG Live score: ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए पहले ही मैच में अपने तेवर दिखाए। उन्होंने 45 गेंदों में शतक पूरा किया। किशन के तूफानी शतक की बदौलत ही सनराइजर्स ने 6 विकेट पर 286 रन बनाए। उन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 106 रन की पारी में छह छक्के और 11 चौके लगाए। अगर हैदराबाद को कम स्कोर पर रोकना है तो लखनऊ को किशन को जल्द से जल्द आउट करना होगा।

27 Mar 2025, 04:22:25 PM IST

SRH vs LSG Live score: लखनऊ को मिली करीबी हार

SRH vs LSG Live score: ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पहले ही मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन गेंदबाज अच्छी शुरुआत करने के बाद भी टीम को जीत नहीं दिला सके।

27 Mar 2025, 03:49:54 PM IST

SRH vs LSG Live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने की धमाकेदार शुरुआत

SRH vs LSG Live score: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक बार फिर पिछले सीजन की तरह की दमदार तरीके से आगाज किया है। टीम ने अपने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से शिकस्त दी। हाईवोल्टेज मैच में सिर्फ 12 विकेट गिरे थे और 528 रन बने थे। इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 286 रन बनाए थे, जोकि आईपीएल के इतिहास का दूसरा हाईएस्ट स्कोर है।

27 Mar 2025, 03:31:36 PM IST

SRH vs LSG Live score: लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वॉड

SRH vs LSG Live score: लखनऊ सुपर जायंट्स टीम: एडेन मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, आरएस हंगरगेकर, आकाश महाराज सिंह, अवेश खान, मैथ्यू ब्रीट्जके, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, आकाश दीप, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी

27 Mar 2025, 03:03:33 PM IST

SRH vs LSG Live score: सनराइजर्स हैदराबाद सक्वॉड

SRH vs LSG Live score: सनराइजर्स हैदराबाद टीम: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, अथर्व तायडे, ईशान मलिंगा, कामिंडू मेंडिस

27 Mar 2025, 02:37:00 PM IST

SRH vs LSG Live score : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

SRH vs LSG Live score : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का सातवां मैच गुरुवार को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। ये मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |