Why R Ashwin Is Not Playing LSG vs CSK IPL 2025 Match 30 Captain MS Dhoni Made Two changes in Chennai Super Kings XI आर अश्विन LSG vs CSK मैच में क्यों नहीं खेले? कप्तान एमएस धोनी ने लिया एक और हैरतअंगेज फैसला, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why R Ashwin Is Not Playing LSG vs CSK IPL 2025 Match 30 Captain MS Dhoni Made Two changes in Chennai Super Kings XI

आर अश्विन LSG vs CSK मैच में क्यों नहीं खेले? कप्तान एमएस धोनी ने लिया एक और हैरतअंगेज फैसला

  • दिग्गज स्पिनर आर अश्विन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल रहे। कप्तान एमएस धोनी ने अश्विन को बाहर करने के अलावा एक और हैरतअंगेज फैसला लिया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
आर अश्विन LSG vs CSK मैच में क्यों नहीं खेले? कप्तान एमएस धोनी ने लिया एक और हैरतअंगेज फैसला

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच सोमवार को आईपीएल 2025 का 30वां मैच खेला जा रहा है। दिग्गज स्पिनर आर अश्विन सीएसके की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। कप्तान एमएस धोनी ने अश्विन के अलावा एक और हैरतअंगेज फैसला लिया। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को भी एलएसजी वर्सेस सीएसके मैच से बाहर कर दिया गया। धोनी ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतने के बाद चेन्नई प्लेइंग इलेवन में दो बदलावों की घोषणा की। चेन्नई ने अश्विन की जगह जैमी ओवरटन और कॉन्वे के स्थान पर शेख रशीद को उतारा।

अश्विन मौजूदा सीजन में कुछ खास धमाल नहीं मचा सके हैं। वह फॉर्म में लौटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अब तक छह मैचों में 39.60 की औसत और 9.90 की इकॉनमी रेट से सिर्फ पांच विकेट चटकाए हैं। वहीं, कॉनवे रणनीति के साथ-साथ फॉर्म के कारण भी प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं। बाएं हाथ के खिलाड़ी ने पांच मैचों में 94 रन बनाए हैं। उन्हें 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 49 गेंदों में 69 रन बनाने के बाद रिटायर्ड आउट होना पड़ा था। सीएसके ने सीजन की शुरुआत जीत से करने के बाद लगातार पांच मैच गंवा चुकी है। चेन्नई आज जीत की पटरी पर लौटने की फिराक होगी। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी फिर से कमान संभाल रहे।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा ने DC के खिलाफ 50 छक्के जड़कर रचा इतिहास, एमएस धोनी छूट गए पीछे

धोनी ने टॉस जीतने के बाद बॉलिंग चुनी। उन्होंने इकाना में फैंस के बड़ी तादाद में पहुंचने पर शुक्रिया अदा किया। धोनी ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं, हम जहां भी जाते हैं, हमें अच्छा सपोर्ट मिलता है। सभी फैंस का शुक्रिया। हम पहले गेंदबाजी करेंगे, यहां ओस पड़ने की संभावना है। दूसरी पारी में विकेट बेहतर हो जाता है। हम अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता नहीं रख पाए हैं। हमने कुछ बदलाव किए हैं। अश्विन और कॉनवे की जगह ओवरटन और रशीद को शामिल किया गया है। रशीद का यह आईपीएल डेब्यू मैच है। उन्हें सीएसके ने मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था. वहीं, इंग्लैंड के पेसर ओवरटन दूसरा मैच खेल रहे। लखनऊ टीम में हिम्मत सिंह की जगह मिचेल मार्श की वापसी हुई है ।

ये भी पढ़ें:ऐसा होने पर सोचेंगे…धोनी कब लेंगे रिटायरमेंट? पोंटिंग ने किया हैरतअंगेज दावा

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कम्बोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |