चारधाम यात्रा सुगम बनाने के लिए सीएम ने सराहनीय काम किए: बिरला
चारधाम यात्रा सुगम बनाने के लिए सीएम ने सराहनीय काम किए: बिरला हरिद्वार, संवाददाता।लोकसभा

हरिद्वार, संवाददाता।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य में विभिन्न विकास कार्य चल रहे है। चारधाम यात्रा को सुगम और सुविधापूर्ण बनाने के लिए सराहनीय काम किए गए है। गंगा की स्वच्छता और कुंभ 2027 के भव्य और सफल आयोजन के लिए सीएम प्रशंसा योग्य कार्य कर रहा है। सोमवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और सीएम धामी ने सर्वानंद घाट पहुंच कर गंगा पूजन किया। सर्वानंद घाट से माता कृष्णा उद्यान तक शोभा यात्रा में प्रतिभाग किया। साथ ही नवनिर्मित माता कृष्णा उद्यान का विधिवत शुभारम्भ किया। इस दौरान ओम बिरला ने कहा कि प्रेम प्रकाश मंडल देशभर में विभिन्न स्थानों पर मानव सेवा का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। मंडल निर्धन परिवारों के कल्याण और विभिन्न जनहित के कार्यों के माध्यम से मानवता की सेवा कर रहा है। स्वामी भगत प्रकाश और प्रेम प्रकाश मंडल ने अध्यात्म एवं देव परंपरा को आगे बढ़ाया है। नवनिर्मित माता कृष्णा उद्यान भी मानव सेवा का एक सुंदर उदाहरण है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।