चुनाव समिति ने आज होने वाली मतगणना पर लगाई रोक
रांची में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के चुनावी मतगणना पर रोक लगा दी गई है। 3432 मतदाताओं ने मतदान किया, लेकिन अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों द्वारा अनियमितता की शिकायत की गई। चुनाव कमेटी...

रांची, वरीय संवाददाता। वृहत मारवाड़ी समाज की प्रतिनिधि संस्था झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर मंगलवार को होने वाले मतगणना कार्य पर रोक लगा दिया गया है। मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय सरावगी के मुताबिक रविवार को राज्य के 23 जिले व पांच अनुमंडल में संगठन से संबद्ध 5106 मतदाताओं में से 3432 ने मतदान किया था। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों बसंत कुमार मित्तल, सुरेश चंद्र अग्रवाल ने स्वयं व उनके पर्यवेक्षकों ने धनबाद, दुमका व सरायकेला में चुनाव में अनियमितता की मौखिक, लिखित शिकायत की थी। चुनाव कमेटी को मिली शिकायत की 17 अप्रैल तक जांच की जाएगी। इसके बाद मतगणना को लेकर निर्णय लिया जाएगा। बताया गया कि मतदान में अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद सोमवार को बैठक हुई। बैठक में विचार-विमर्श के बाद मतगणना पर रोक लगाई गई। बैठक में चुनाव पदाधिकारी राजकुमार मारू, प्रदीप बाकलीवाल, अशोक पुरोहित शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।