बिहारशरीफ में मासूम के साथ बड़ा हादसा, रेलिंग से गिरी और घटना सीसीटीवी में हुई कैद
बिहारशरीफ में मासूम के साथ बड़ा हादसा, रेलिंग से गिरी और घटना सीसीटीवी में हुई कैदबिहारशरीफ में मासूम के साथ बड़ा हादसा, रेलिंग से गिरी और घटना सीसीटीवी में हुई कैदबिहारशरीफ में मासूम के साथ बड़ा...

बिहारशरीफ में मासूम के साथ बड़ा हादसा, रेलिंग से गिरी और घटना सीसीटीवी में हुई कैद बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर के कल्याणपुर मोहल्ले में रविवार को मासूम बच्ची के साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सात वर्षीय लड्डू नाम की बच्ची अपने घर की सीढ़ियों पर खेल रही थी। इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह रेलिंग से फिसल कर नीचे गिर पड़ी। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। घटना के समय लड्डू अपने छोटे भाई को आवाज देने के लिए रेलिंग के पास झुकी थी। तभी अचानक उसका पांव फिसला और वह कई सीढ़ियां लुढ़कती चली गई। बच्ची की चीख सुनकर घर वाले तुरंत नीचे पहुंचे और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। चिकित्सकों के अनुसार, बच्ची को सिर और हाथ में मामूली चोटें आई हैं। लेकिन, वह अब पूरी तरह सुरक्षित है। घटना के बाद से परिजन और मोहल्लेवासी सदमे में हैं। एक पल की लापरवाही बन सकती थी जानलेवा: बच्ची के पिता सौरव कुमार ने बताया कि ‘हमें पहले विश्वास नहीं हुआ कि वह स्वयं गिर गई। लेकिन, जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो सच्चाई सामने आ गई। यह घटना बताती है कि बच्चों के साथ किसी भी क्षण लापरवाही नहीं बरती जा सकती। घटना के बाद स्थानीय लोग सीढ़ियों की रेलिंग पर अतिरिक्त सुरक्षा जाली लगाने की बात कर रहे हैं। साथ ही, अभिभावकों से अपील की जा रही है कि वे छोटे बच्चों को ऐसे स्थानों पर अकेले न छोड़ें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।