ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Balia News - रामगढ़ में सोमवार को हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट गांव के पास युवक राजा, जो मोटरसाइकिल चला रहा था, ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों...

रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। हल्दी थाना क्षेत्र गायघाट गांव के पास सोमवार की शाम करीब पांच बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेवती थाना क्षेत्र के दीघार गांव निवासी 22 वर्षीय राजा पुत्र हरेराम मोटरसाइकिल से हल्दी से रामगढ़ की तरफ जा रहा था। अभी वह गायघाट के समीप ही पहुंचा था कि पीछे से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इससे राजा गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।