parents sold their 13 year old daughter for 5 lakhs when she returned home after enduring brutality for 2 days refused t 5 लाख में मां-बाप ने ही बेच दी 13 साल की बेटी, 2 दिन दरिंदगी झेलकर घर पहुंची तो रखने से किया इनकार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़parents sold their 13 year old daughter for 5 lakhs when she returned home after enduring brutality for 2 days refused t

5 लाख में मां-बाप ने ही बेच दी 13 साल की बेटी, 2 दिन दरिंदगी झेलकर घर पहुंची तो रखने से किया इनकार

  • माता-पिता ने ही अपनी 13 साल की बेटी को एटा जिले के व्यक्ति को पांच लाख रुपये में बेच दिया। आरोपी उसे लेकर एटा गया और वहां दो दिनों तक बंधक बनाकर बच्ची के साथ दरिंदगी की। चंगुल से छूटकर पीड़िता अपने घर पहुंची तो माता-पिता ने उसे रखने से इनकार कर दिया। खरीदार के पास वापस जाने का दबाव बनाने लगे।

Ajay Singh संवाददाता, कौशाम्‍बीTue, 15 April 2025 06:52 AM
share Share
Follow Us on
5 लाख में मां-बाप ने ही बेच दी 13 साल की बेटी, 2 दिन दरिंदगी झेलकर घर पहुंची तो रखने से किया इनकार

यूपी के कौशाम्‍बी जिले के करारी थाना क्षेत्र में किशोरी को बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप माता-पिता पर ही है, जिन्होंने 13 वर्षीय किशोरी को एटा जिले के व्यक्ति को पांच लाख रुपये में बेच दिया। आरोपी उसे लेकर एटा गया और वहां दो दिनों तक बंधक बनाकर बच्ची के साथ दरिंदगी की। चंगुल से छूटकर पीड़िता अपने घर पहुंची तो माता-पिता ने उसे रखने से इनकार कर दिया। पीड़िता का दावा है कि वह उस पर खरीदार के पास जाने का दबाव बना रहे थे। ऐसे में उसने मंझनपुर में बुआ के घर शरण ली। रविवार को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने माता-पिता, खरीदार और बिचौलिया के खिलाफ बच्ची की तस्करी, दुष्कर्म समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जांच कर रहे सीओ मंझनपुर ने घटना की पुष्टि की है।

करारी इलाके की 13 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी गांव बिहरोजपुर का रहने वाला कमलेश पासी अक्सर उसके घर आता था। कई बार वह एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के नगला रामपुर गांव निवासी कर्मवीर यादव पुत्र श्याम सिंह को भी साथ लेकर आता था। पीड़िता की मानें तो 14 मार्च 2025 को भी यह दोनों घर आए। उसी दिन शाम को माता-पिता ने खाना दिया। भोजन करने के बाद पीड़िता को नींद और चक्कर आने लगा। इस पर वह सो गई।

ये भी पढ़ें:किशोरी को यूपी से राजस्‍थान ले जाकर 2 बार बेचा, दुबई भेजी जाती थीं लड़कियां

दूसरे दिन नींद खुली तो खुद को कर्मवीर यादव के एटा स्थित घर पर पाया। पीड़िता के मुताबिक पूछने पर कर्मवीर ने ही बताया कि उसने पांच लाख-रुपये में माता-पिता से उसको खरीदा है। आरोप है कि दो दिनों तक अपने घर में बंधक बनाकर कर्मवीर ने किशोरी के साथ दरिंदगी की। 16 मार्च की रात किशोरी मौका पाकर वहां से भाग निकली। किसी तरह अपने घर पहुंची तो माता-पिता ने रखने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि उन्होंने पैसे ले लिए हैं, अब उसे वहीं जाना होगा।

ये भी पढ़ें:यूपी के विश्‍वविद्यालयों में एग्‍जाम न पहेली बनेंगे न लंबे खिंचेंगे, बनेगी नीति

पीड़िता का दावा, मां-बाप ने बेचने की बात स्वीकारी

पीड़िता का कहना है कि एटा से भागकर आने के बाद वह सबसे पहले अपने घर गई थी। आरोप है कि माता-पिता ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया। उन्होंने खुद कहा कि पांच लाख रुपया लेकर कर्मवीर के हाथ बेचा है। इसलिए, अब उसे वहीं जाना पड़ेगा। किशोरी का कहना है कि मां-बाप के मुंह से खुद बेचने की बात सुनकर वह हैरान रह गई।

क्‍या बोली पुलिस

मंझनपुर के सीओ शिवांक सिंह ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कराकर जांच की गई है। घटना पूरी तरह से सत्य है। पांच लाख रुपए लेकर माता-पिता ने बच्ची को एटा निवासी युवक के हाथ बेचा है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।