teenage girl was taken to rajasthan and sold twice police got important clue girls were sent to dubai किशोरी को राजस्‍थान ले जाकर 2 बार बेचा, पुलिस को मिला अहम सुराग; दुबई भेजी जाती थीं लड़कियां, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़teenage girl was taken to rajasthan and sold twice police got important clue girls were sent to dubai

किशोरी को राजस्‍थान ले जाकर 2 बार बेचा, पुलिस को मिला अहम सुराग; दुबई भेजी जाती थीं लड़कियां

  • आशंका है कि मानव तस्करी कर लाई गईं लड़कियां अजमेर से दुबई भेजी जाती थीं। पुलिस की एक टीम अजमेर रवाना हुई। जबकि एक टीम जयपुर में भी डेरा डाले है। हालांकि गायत्री के पकड़े जाने के बाद से सारे नंबर बंद हैं। जिसके चलते पुलिस को आरोपितों तक पहुंचने में देरी हो रही है।

Ajay Singh संवाददाता, कानपुर दक्षिणMon, 14 April 2025 02:17 PM
share Share
Follow Us on
किशोरी को राजस्‍थान ले जाकर 2 बार बेचा, पुलिस को मिला अहम सुराग; दुबई भेजी जाती थीं लड़कियां

यूपी के कानपुर के नौबस्ता के हंसपुरम क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोरी को राजस्थान ले जाकर दो बार बचने के मामले में पुलिस की टीमों को अहम सुराग हाथ लगा है। सामने आया कि सौरभ और गायत्री अजमेर के किसी गिरोह के संपर्क में रहे हैं। दोनों के मोबाइल में कुछ नंबर ऐसे मिले हैं, जिनसे 8-10 बार रोजाना बात होती थी। पुलिस ने नंम्बर निकाले तो वे अजमेर स्थित दरगाह के पास रहने वाले कुछ लोगों के मिले। आशंका है कि मानव तस्करी कर लाई गईं लड़कियां अजमेर से दुबई भेजी जाती थीं।

पुलिस की एक टीम अजमेर रवाना हुई। जबकि एक टीम जयपुर में भी डेरा डाले है। हालांकि गायत्री के पकड़े जाने के बाद सभी नंबर बंद हैं। जिसके चलते पुलिस को आरोपितों तक पहुंचने में देरी हो रही है।

ये भी पढ़ें:मर चुके शख्‍स के फर्जी दस्‍तखत से वसीयत बनवा हड़पा मकान; 25 साल बाद रिपोर्ट दर्ज

बी टीम की तरह कर रहे थे कॉल

राजस्थान में डेरा डाले टीम में शामिल एक पुलिस कर्मी के मुताबिक, गायत्री सामूहिक विवाह फाउंडेशन के नाम पर मानव तस्करी का बड़ा कारोबार करती थी। आस पास के अविवाहित युवक दूर-दराज से आईं किशोरियों व युवतियों को दाम देकर शादी करा ले जाते थे। जबकि कुछ लड़कियों को विदेश भी भेजा जाता था।

आस-पास के लोगों ने जब ये बातें बताई तो पुलिस ने जांच तेज की, इसपर सौरभ और गायत्री की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलवाई गई तो कुछ नम्बर समान मिले, ये नंम्बर अजमेर के थे। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि दो टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी हैं। फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें:पति के घर लौटते ही पत्‍नी, साला और सास देने लगी गालियां, जंजीरों से जकड़ कर पीटा

कैसे खुला मामला, सौरभ अभी भी चल रहा फरार

नौबस्ता निवासी 16 वर्षीय किशोरी को इलाके में रहने वाला सौरभ मिश्रा ने अगवा कर लिया। फिर राजस्थान के जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र के अंखुरिया सुजानपुरा इलाके की रहने वाली गायत्री नाम की महिला को किशोरी सवा लाख रुपये में बेच दी। गायत्री ने किशोरी को ढाई लाख रुपये में नागर जिले में एक युवक को बेच दिया। जिसने उसके साथ गलत काम किया। किसी तरह किशोरी ने परिजनों से संपर्क किया। पुलिस टीम किशोरी को बरामद करते हुए खरीदने वाली गायत्री व उसके साथी हनुमान को गिरफ्तार कर बीते बुधवार को शहर लेकर आई थी। सौरभ फरार है।