as soon as husband returned home wife brother in law mother in law started abusing him tied him with chains and beat him पति के घर लौटते ही पत्‍नी, साला और सास देने लगी गालियां, जंजीरों से जकड़ कर पीटा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़as soon as husband returned home wife brother in law mother in law started abusing him tied him with chains and beat him

पति के घर लौटते ही पत्‍नी, साला और सास देने लगी गालियां, जंजीरों से जकड़ कर पीटा

  • ब्रजेश का कहना है कि 12 अप्रैल को वह दिल्ली से जैसे ही अपने घर पहुंचा। वैसे ही उसकी पत्नी पप्पी, साले संतोष और सास रामबेटी ने घर पहुंचते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। पत्‍नी और उसके मायकेवालों का ये रुख देखकर ब्रजेश हैरान रह गया।

Ajay Singh संवाददाता, छिबरामऊ (कन्नौज)Mon, 14 April 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
पति के घर लौटते ही पत्‍नी, साला और सास देने लगी गालियां, जंजीरों से जकड़ कर पीटा

Husband-Wife Story: यूपी के कन्नौज से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक को तालिबानी सजा देने जैसी शर्मनाक घटना सामने आई है। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के छछौनापुर गांव में दिल्ली से घर लौटे युवक को उसकी पत्नी, सास और साले ने बंधक बनाकर पिटाई की। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बंधन मुक्त कराया। पीड़ित की तहरीर पर तीनों पर केस दर्ज किया।

कन्‍नौज के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के छछौनापुर गांव निवासी ब्रजेश कुमार ने बताया, वह दिल्ली में नौकरी करता है। 12 अप्रैल को वह दिल्ली से अपने घर पहुंचा। उसकी पत्नी पप्पी, साले संतोष और सास रामबेटी ने घर पहुंचते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। पत्‍नी और उसके मायकेवालों का ये रुख देखकर ब्रजेश हैरान रह गया।

ये भी पढ़ें:दरोगा का कारनामा, चोर की जगह वारंट जारी करने वाली जज को ही ढूंढने लगा

उसने गालियां देने से मना किया तो तीनों ने लाठी-डंडों से उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे जंजीर से जंगले में बांध दिया और उसमें ताला जड़ दिया। ससुराल वालों के उग्र रवैए का शिकार ब्रजेश जोर-जोर से चीखने लगा। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास से लोग इक्‍ट्ठा हो गए। उन्‍हीं में से किसी ने विशुनगढ़ पुलिस को मामले की सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस भी ब्रजेश को जंजीरों से जकड़ा देख हैरान रह गई। पुलिस ने सबसे पहले युवक को जंजीरों से मुक्त कराया। इसके बाद उसे अपने साथ थाने ले गए। साथ में उसकी पत्नी, सास को भी थाने ले जाया गया। हालांकि इस बीच मौके का फायदा उठाते हुए ब्रजेश का साला मौके से भाग निकला।

ये भी पढ़ें:देवरिया में रोडवेज की बस और डीजल के टैंकर से टकराई, मची चीख-पुकार; 20 घायल

ब्रजेश की तहरीर पर पुलिस ने पप्पी, रामबेटी और संतोष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आरोपी पत्‍नी और सास से भी पूछताछ गई है। पुलिस का कहना है‍ कि जांच में जो भी तथ्‍य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।