ऋषभ पंत ने आखिरी ओवरों में क्यों नहीं किया रवि बिश्नोई का इस्तेमाल? कप्तान बोले- हमने कई खिलाड़ियों से चर्चा की…
- जब सीएसके को आखिरी 4 ओवरों में 44 रनों की जरूरत थी तो पंत के पास रवि बिश्नोई का एक ओवर निकालने का बेहतर विकल्प था, जिन्होंने अपने पहले तीन ओवर में 18 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए थे। हालांकि पंत ने उनकी जगह तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी सवालों के घेरे में रही। 167 रनों को डिफेंड करते हुए जब सीएसके को आखिरी 4 ओवरों में 44 रनों की जरूरत थी तो पंत के पास रवि बिश्नोई का एक ओवर निकालने काबेहतर विकल्प था, जिन्होंने अपने पहले 3 ओवर में 18 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए थे। हालांकि पंत ने उनकी जगह तेज गेंदबाजों -शार्दुल ठाकुर और आवेश खान- का इस्तेमाल किया और नतीजा यह रहा कि टीम को 3 गेंदें और 5 विकेट रहते हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद पंत ने कहा कि उन्होंने बिश्नोई के इस्तेमाल के लिए कई खिलाड़ियों से चर्चा की थी।
ऋषभ पंत ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा, “हमने कई खिलाड़ियों से चर्चा की, लेकिन हम उन्हें (बिश्नोई) ज्यादा आगे नहीं ले जा सके, आज ऐसा (उनका आखिरी ओवर फेंकना) नहीं हुआ। पावरप्ले में गेंदबाजी करना हमारे लिए चिंता का विषय रहा है, लेकिन हम चीजों को वापस ला सकते हैं। एक टीम के तौर पर हम हर मैच से सकारात्मक चीजें लेना चाहते हैं और हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।”
लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए 63 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पंत ने माना कि उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाए थे, जिसकी कमी उन्हें अंत में खली।
एलएसजी के कप्तान ने कहा, “हमें लगता है कि एक टीम के तौर पर हम 10 से 15 रन कम बना पाए, जब लय हमारे साथ थी, तब भी हम विकेट खोते रहे। हमें पार्टनरशिप करते रहना था। विकेट थोड़ा रुक रहा था, लेकिन मुझे लगता है कि हम 15 रन और बना सकते थे। मैं हर मैच के साथ बेहतर महसूस कर रहा हूं, लेकिन कभी-कभी यह काम नहीं आता। धीरे-धीरे अपनी लय में आ रहा हूं, एक बार में हर मैच पर ध्यान दे रहा हूं।”
कैसा रहा LSG बनाम CSK मैच?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने कप्तान ऋषभ पंत (49 गेंदों पर 63 रन) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बोर्ड पर लगाए। लखनऊ के लिए पंत के अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। वहीं सीएसके के लिए मथीक्षा पथिराना और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। 167 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। डेब्यूटेंट शेख रशीद ने रचिन रविंद्र के साथ पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 52 रन जोड़े थे। मगर कमजोर मिडिल ऑर्डर की वजह से सीएसके एक बार फिर मुश्किल में फंस गया था। हालांकि अंत में धोनी ने 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर मैच फिनिश किया और टीम को जीत दिलाई। धोनी के साथ शिवम दुबे 37 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।