JEE main April 2025: स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट का दावा, जेईई मेन अप्रैल एग्जाम में कई सवालों में गलतियां
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन की आंसर की जारी कर दी है, लेकिन आंसर की के आते ही एनटीए के सामने एक नया विवाद आ गया है। स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट ने जेईई मेन अप्रैल 2025 पेपर में कई सवालों में गलतियों होने का दावा किया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन की आंसर की जारी कर दी है, लेकिन आंसर की के आते ही एनटीए के सामने एक नया विवाद आ गया है। एनटीए पहले से ही जांच के दायरे में है और अब एजेंसी पर जेईई मेन अप्रैल 2025 पेपर में गंभीर गलतियों होने के ताजा आरोप सामने आ रहे हैं।
जेईई मेन की आंसर की , क्वेश्चन पेपर रिकॉर्ड रिस्पॉन्स आते ही कोटा के एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर के स्टूडेंट्स ने इसमें फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में 9 विवादित प्रश्नों के होने का दावा किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया वेबसाइट की खबर के अनुसार ये सिर्फ स्टूडेंट्स की चिंता का विषय नहीं, बल्कि कई बड़े इंस्टीट्यूट के एक्सपर्ट रिव्यू भी इन दावों को सपोर्ट कर रहे हैं। फिजिक्स के चार, केमिस्ट्री में तीन और मैथमेटिक्स में दो सवालों पर आपत्तियां दर्ज की गई हैं। एक्सपर्ट का तो यहां तक कहना है कि इनमें छोटी गलतियां नहीं, बल्कि फैक्ट को लेकर गलतियां हैं।
@kamath Pramod ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि नेशनल लेवल के एग्जाम में बेसिक गलतियां हों, यह स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने यह भी लिखा है कि अगर एनटीए इसे सही नहीं करता, तो यह लाखों उम्मीदारों के साथ अन्याय होगा।
एक यूजर @kajalmishra2002 ने लिखा है कि महीनों की मेहनत के बाद क्या मिलता है, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में गलतियां। कुछ लोगों ने जवाबदेही की मांग की है और कहा है कि इसका ऑडिट होना चाहिए।
आपको बता दें कि यह कोई पहला उदाहरण नहीं है, जब एनटीए को ऐसी चीजों का सामना करना पड़ा हो। सीयूईटी 2024 में टेक्निकल ग्लिच, नीट यूजी आंसर की में गलतियां भी सामने आ चुकी हैं। इस समय स्टूडेट्स और कोचिंग इंस्टीट्यूट दोनों एनटीए के आधिकारिक रिस्पॉन्स का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन एजेंसी की विश्वसनीयता पर लोगों का भरोसा पहले ही डगमगा चुका है।