shiksha sevak recruitment in bihar acs s siddharth released order बिहार में बंपर भर्ती, 2000 से ज्यादा शिक्षा सेवकों की होगी नियुक्ति; ACS एस सिद्धार्थ ने जारी किया आदेश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़shiksha sevak recruitment in bihar acs s siddharth released order

बिहार में बंपर भर्ती, 2000 से ज्यादा शिक्षा सेवकों की होगी नियुक्ति; ACS एस सिद्धार्थ ने जारी किया आदेश

  • इन नियुक्तियों को लेकर निर्देश दिया गया है कि जहां सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो गया है, वहां 15 जून तक शिक्षक सेवकों का चयन कर लें। वहीं, जहां सर्वेक्षण का काम अधूरा है, वहां पर 30 जून तक चयन प्रक्रिया पूरी कर लें। इसको लेकर विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 15 April 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में बंपर भर्ती, 2000 से ज्यादा शिक्षा सेवकों की होगी नियुक्ति; ACS एस सिद्धार्थ ने जारी किया आदेश

बिहार के विभिन्न जिलों में 2206 रिक्त पदों पर शिक्षा सेवकों (तालीमी मरकज) की नियुक्ति होगी। इनकी चयन प्रक्रिया 30 जून तक पूरी कर ली जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। विभाग ने अपने पत्र में लिखा है कि महादलित, दलित, अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत जिलों में शिक्षा सेवक कार्यकरत हैं। रिक्त पदों पर शिक्षा सेवकों के चयन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए जून, 2024 में ही रिमाइंडर दिया गया था।

इसके बाद भी अब-तक चयन प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है। इसलिए निर्देश दिया जाता है कि जहां सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो गया है, वहां 15 जून तक शिक्षक सेवकों का चयन कर लें। वहीं, जहां सर्वेक्षण का काम अधूरा है, वहां पर 30 जून तक चयन प्रक्रिया पूरी कर लें। इसको लेकर विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है।

ये भी पढ़ें:नवजात को दूध पिलाने के लिए दिया, मां ने जिंदा जमीन में गाड़ दिया;बिहार में कांड
ये भी पढ़ें:79 सालों का रिकॉर्ड टूटा, बिहार में बारिश क्यों हो रही; मौसम विभाग ने बताया