stone pelting on vande bharat express train in bhagalpur बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर दो जगह पत्थरबाजी, ट्रेन का शीशा टूटा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़stone pelting on vande bharat express train in bhagalpur

बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर दो जगह पत्थरबाजी, ट्रेन का शीशा टूटा

  • रामपुरहाट और दुमका के बीच पिनरगड़िया के पास हावड़ा से भागलपुर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों ने पथराव किया। पथराव में ट्रेन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इस संदर्भ में आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि भागलपुर और टेकानी के बीच अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन के शीशा पर पत्थर मार दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, भागलपुरTue, 15 April 2025 07:09 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर दो जगह पत्थरबाजी, ट्रेन का शीशा टूटा

Vande Bharat Express Train: शरारती तत्व वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लगातार निशाना बना रहे हैं। बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर दो जगहों पर पथराव किया गया है। सोमवार की दोपहर भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर भागलपुर और टेकानी के बीच दोपहर 03:15 मिनट पर शरारती तत्वों ने पत्थर चला दिया। जिससे ट्रेन का शीशा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। इस मामले को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ भागलपुर आरपीएफ की टीम ने प्राथमिकी दर्ज की है।

वहीं दूसरी ओर रामपुरहाट और दुमका के बीच पिनरगड़िया के पास हावड़ा से भागलपुर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों ने पथराव किया। पथराव में ट्रेन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इस संदर्भ में आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि भागलपुर और टेकानी के बीच सोमवार की दोपहर को अज्ञात व्यक्ति ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शीशा में पत्थर मार दिया। इस मामले को लेकर अनुसंधान की जा रही है।

ये भी पढ़ें:नवजात को दूध पिलाने के लिए दिया, मां ने जिंदा जमीन में गाड़ दिया;बिहार में कांड
ये भी पढ़ें:जेपी गंगा पथ पर दरार की IIT करेगी जांच, सरकार ने कहा- पुल सुरक्षित