IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List After LSG vs CSK Match 30 Nicholas Pooran Sai Sudharsan Noor Ahmad निकोलस पूरन से छिनने वाली है ऑरेंज कैप, ये भारतीय दावेदार; पर्पल कैप पर किसका राज?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List After LSG vs CSK Match 30 Nicholas Pooran Sai Sudharsan Noor Ahmad

निकोलस पूरन से छिनने वाली है ऑरेंज कैप, ये भारतीय दावेदार; पर्पल कैप पर किसका राज?

  • IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List- लखनऊ सुपर जाएंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन सीएसके के आगे फुस्स साबित हुए, जिस वजह से अब उनपर ऑरेंज कैप छिनने का खतरा मंडरा रहा है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 April 2025 07:14 AM
share Share
Follow Us on
निकोलस पूरन से छिनने वाली है ऑरेंज कैप, ये भारतीय दावेदार; पर्पल कैप पर किसका राज?

IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List- लखनऊ सुपर जाएंट्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में ज्यादा बदलाव तो नहीं देखने को मिले, मगर फिलहाल नंबर-1 पर बैठे निकोलस पूरन और नूर अहमद के सिर से क्रमश: ऑरेंज व पर्पल कैप का खतरा जरूर मंडराने लगा है। पूरन और नूर दोनों ही खिलाड़ी इस मैच में फुस्स साबित हुए जिस वजह से वह अपनी लीड नहीं बढ़ा पाए। पूरन ने LSG vs CSK मैच में मात्र 8 रन बनाए, वहीं नूर अहमद के हाथ एक भी सफलता नहीं लगी। तो आईए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो निकोलस पूरन और नूर अहमद से क्रमश: ऑरेंज व पर्पल कैप छीन सकता है।

ये भी पढ़ें:मुझे ये अवॉर्ड क्यों…CSK को जीत दिलाने पर धोनी बने सबसे उम्रदराज POTM

IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

निकलोस पूरन के नाम अब 7 मैचों में 59.50 की औसत के साथ 357 रन है। वहीं अब गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन के पास पूरन से ऑरेंज कैप छीनने का बेहतरीन मौका है। सुदर्शन 329 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। उनके और पूरन के बीच अब 28 रनों का फासला रह गया है। साई सुदर्शन इस सीजन जिस फॉर्म में चल रहे हैं उसे देखकर यह लगता नहीं कि उनके लिए यह काम ज्यादा मुश्किल होगा।

ये भी पढ़ें:CSK जीतकर भी पॉइंट्स टेबल में सबसे फिसड्डी, LSG टॉप-4 से बाहर होने की कगार पर

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की बात करें तो निकोलस पूरन और साई सुदर्शन के अलावा लिस्ट में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मिचेल मार्श, पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली हैं।

प्लेयरमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट4s6s
निकोलस पूरन735759.5208.772831
साई सुदर्शन632954.83151.613113
मिशेल मार्श629549.17171.513017
श्रेयस अय्यर525083.33208.331620
विराट कोहली624862143.352010
सूर्यकुमार यादव623947.8149.382510
जोस बटलर621843.6157.97219
ट्रैविस हेड621435.67186.09309
तिलक वर्मा621042143.841710
शुभमन गिल620841.6149.64226

IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

बात पर्पल कैप की करें तो फिलहाल यह चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के सिर सजी हुई है। इस अफगानी गेंदबाज ने आईपीएल 2025 में अभी तक सर्वाधिक 12 विकेट चटकाए हैं, मगर अब उनके और लिस्ट में शामिल टॉप-8 गेंदबाजों के बीच ज्यादा अंतर नहीं रह गया है। टॉप-8 में 5 ऐसे गेंदबाज हैं जिनके खाते में 10-10 विकेट हैं, वहीं दो गेंदबाजों के नाम 11-11 विकेट हैं। नूर से किसी भी मैच में पर्पल कैप छिन सकती है।

ये भी पढ़ें:हमने कई खिलाड़ियों से…पंत ने आखिरी ओवरों में क्यों नहीं किया बिश्नोई का इस्तेमाल
प्लेयरमैचविकेटऔसत
नूर अहमद71214.25
खलील अहमद71122.09
शार्दुल ठाकुर71124.91
कुलदीप यादव51011.2
प्रसीद कृष्ण61016
रविश्रीनिवासन साई किशोर61016.8
मोहम्मद सिराज61020.4
हार्दिक पंड्या51014.1
दिग्वेश सिंह राठी7923.11
जोश हेज़लवुड6921
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |