MS Dhoni became the oldest player to win the Man of the Match award in IPL history Said why are they giving me the award धोनी ने 11 गेंदों में लिख दी CSK की जीत की दास्तान, सबसे उम्रदराज POTM बने तो बोले- मुझे ये अवॉर्ड क्यों…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni became the oldest player to win the Man of the Match award in IPL history Said why are they giving me the award

धोनी ने 11 गेंदों में लिख दी CSK की जीत की दास्तान, सबसे उम्रदराज POTM बने तो बोले- मुझे ये अवॉर्ड क्यों…

  • धोनी ने मात्र 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया। उन्हें इस कारनामे के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसी के साथ धोनी आईपीएल के इतिहास में ये अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 April 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
धोनी ने 11 गेंदों में लिख दी CSK की जीत की दास्तान, सबसे उम्रदराज POTM बने तो बोले- मुझे ये अवॉर्ड क्यों…

महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार, 14 अप्रैल की रात दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की दास्तान लिखी। 167 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए फैंस को लंबे समय बाद विंटेज धोनी की झलक देखने को मिली जो मैच खत्म करने का माद्दा रखता था। माही ने मात्र 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया। उन्हें इस कारनामे के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसी के साथ धोनी आईपीएल के इतिहास में ये अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। हालांकि जब उन्हें POTM का अवॉर्ड मिला तो वह थोड़े हैरान दिखे। उन्होंने कहा कि मुझे ये अवॉर्ड क्यों दे रहे हो। धोनी ने इस दौरान एक खिलाड़ी का नाम लिया जिसे यह अवॉर्ड मिल सकता था।

ये भी पढ़ें:ये हैं CSK की जीत के 5 हीरो, धोनी से लेकर डेब्यूटेंट ने LSG की बजाई बैंड

बता दें, 167 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स एक समय मुश्किल में फंस गई थी। 15 ओवर में 111 के स्कोर पर टीम ने अपना 6ठा विकेट गंवाया था। तब क्रीज पर उतरे एमएस धोनी ने शिवम दुबे के साथ 57 रनों की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को 3 गेंदें शेष रहते ही जीत दिला दी।

IPL में POTM का अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

43 वर्ष 281 दिन - एमएस धोनी*

43 वर्ष 60 दिन - प्रवीण तांबे

41 वर्ष 223 दिन - शेन वॉर्न

41 वर्ष 181 दिन - एडम गिलक्रिस्ट

41 वर्ष 35 दिन - क्रिस गेल

धोनी ने मैच के बाद कहा, “आज भी मैं यही सोच रहा था - "वे मुझे पुरस्कार क्यों दे रहे हैं?" नूर ने वाकई बहुत अच्छी गेंदबाजी की।”

ये भी पढ़ें:सिंगल हैंडेड सिक्स और चौके पर चौके...धोनी ने ऐसे तोड़ा CSK की हार का चक्रव्यूह

नूर अहमद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर के कोटे में मात्र 13 रन खर्च किए, हालांकि वह विकेट का खाता नहीं खोल पाए।

धोनी ने साथ ही कहा, “मैच जीतना अच्छा है। जब आप इस तरह का टूर्नामेंट खेलते हैं, तो आप मैच जीतना चाहते हैं। दुर्भाग्य से [पहले] मैच किसी भी कारण से हमारे पक्ष में नहीं गए। इसके कई कारण हो सकते हैं। जीतना अच्छा है। इससे पूरी टीम को आत्मविश्वास मिलता है और हमें उन क्षेत्रों में सुधार करने में मदद मिलती है, जिनमें हम सुधार करना चाहते हैं। हम सभी जानते हैं कि जब क्रिकेट में कुछ नहीं होता है, तो भगवान इसे बहुत कठिन बना देते हैं, और यह एक कठिन मैच था।”