Assam Police Constable answer key 2025 today check here असम पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की आसंर की आज होगी जारी, ऐसे करें चेक, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Assam Police Constable answer key 2025 today check here

असम पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की आसंर की आज होगी जारी, ऐसे करें चेक

  • राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी) असम आज 14 अप्रैल को असम पुलिस और अन्य विभागों में कांस्टेबल (यूबी और एबी) और समकक्ष पदों के लिए संयुक्त लिखित परीक्षा (सीडब्ल्यूटी) की आसंर की आज जारी करने जा रहा है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on
असम पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की आसंर की आज होगी जारी, ऐसे करें चेक

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी) असम आज 14 अप्रैल को असम पुलिस और अन्य विभागों में कांस्टेबल (यूबी और एबी) और समकक्ष पदों के लिए संयुक्त लिखित परीक्षा (सीडब्ल्यूटी) की आसंर की आज जारी करने जा रहा है। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in से असम पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की आसंर की डाउनलोड कर सकते हैं। लिखित परीक्षा का आयोजन 6 अप्रैल को किया गया था।

प्रश्नपत्रों के सभी चार सेटों और आसंर की की सॉफ्ट कॉपी आज सुबह 11 बजे से वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। जो उम्मीदवार अपनी ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन की गई प्रतियां प्राप्त करना चाहते हैं, वे 50 रुपये का भुगतान करके कॅापी डाउनलोड कर सकते हैं।जो लोग आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाना चाहते हैं, वे 500 रुपये प्रति प्रश्न का भुगतान करके ऐसा कर सकते हैं।

आपत्ति दर्ज करने के लिए अभी आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं। अगर उम्मीदवारों को लगता है कि आंसर की में दिए गए प्रश्न का उत्तर गलत है तो वे अपनी आपत्ति ऑब्जेक्शन विंडों पर जाकर दर्ज कर सकते हैं। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्ति को विषय एक्सपर्ट के एक पैनल द्वारा चेक कराया जाएगा। विषय एक्सपर्ट की राय के अनुसार ही फाइनल आंसर की को तैयार किया जाएगा और उसी के आधार पर रिजल्ट को तैयार किया जाएगा।

ऐसे चेक करें आंसर की

आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं।

कांस्टेबल प्रोविजनल आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई डिटेल दर्ज करें।

आंसर की स्क्रीन पर दिखने लगेगी।

आंसर की चेक करें।