Xiaomi ला रहा एक और जबर्दस्त फोन, मिल सकती है 7000mAh की दमदार बैटरी
शाओमी अपने नए फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसका नाम शाओमी 16 है। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 7000mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है। यह फोन इस साल के आखिर में लॉन्च हो सकता है।

शाओमी अपने नए फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस अपकमिंग फोन का नाम Xiaomi 16 है। यह फोन इस साल के आखिर में मार्केट में एंट्री कर सकता है। विज्डम पिकाचू की लीक के अनुसार शाओमी का यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 या डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट के साथ आ सकता है। फोन में आपको 7000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। अगर यह लीक सच साबित होती है, तो शाओमी का यह नया फोन शाओमी 15 का तगड़ा अपग्रेड होगा। शाओमी 15 में कंपनी 5400mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। 7000mAh की बैटरी के लिए कंपनी इस फोन में हाई-डेंसिटी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी टेक्नोलॉजी को यूज कर सकती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन में शाओमी 15 से बड़ा डिस्प्ले ऑफर किया जा सकता है। साथ ही इस फोन में कंपनी अल्ट्रा-थिन स्टैक्ड पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा भी ऑफर कर सकती है। यह फोन लाइट और थिन बिल्ड क्वॉलिटी वाला हो सकता है। कंपनी आने वाले दिनों में इस फोन के फीचर्स को टीज करना शुरू कर सकती है। तब तक आइए जान लेते हैं शाओमी 15 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
शाओमी 15 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2670 x 1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.36 इंच का 1.5K M9 12-bit OLED 20:9 LTPO डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 3200 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में शाओमी शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है। यह फोन 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दे रही है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस भी दे रही है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी (टिपिकल वैल्यू) 5240mAh की है। यह 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें कंपनी 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दे रही है। ओएस की बात करें, तो फोन Xiaomi HyperOS 2 पर काम करता है।
(Photo: Gizmochina)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।