OnePlus 13T का फर्स्ट लुक आया सामने, धांसू है फोन का डिजाइन, मिल सकते हैं तगड़े फीचर
वनप्लस 13T जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले इस फोन का फर्स्ट लुक सामने आया है। लीक फर्स्ट लुक में फोन के दो कलर ऑप्शन को देखा जा सकता है। नए फोन में कंपनी 32MP का फ्रंट कैमरा और 6000mAh की बैटरी दे सकती है।

वनप्लस के नए स्मार्टफोन OnePlus 13T का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी इस फोन को इसी महीने लॉन्च कर सकती है। बीते कुछ दिनों से यह फोन लगातार चर्चा में है। पिछले हफ्ते इस फोन का एक हैंड्स-ऑन वीडियो भी लीक हुआ था और अब इसके दो फोटो सामने आए हैं। टिपस्टर अभिषेक यादव ने X पर वनप्लस 13T के फर्स्ट लुक को पोस्ट किया है। इसमें आप दो फोटो को देख सकते हैं।
इनमें पहली इमेज को वीबो और दूसरी इमेज को DCS (वीबो) ने शेयर किया है। फोटो में वनप्लस 13T के दो कलर वेरिएंट को देखा सकता है। शेयर किए गए फोटो के अनुसार कंपनी इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है। फोन के बैक पैनल के सेंटर में कंपनी का लोगो मौजूद है और डिवाइस के कॉर्नर्स राउंड एज वाले हैं।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
इन फीचर्स के साथ आ सकता है वनप्लस 13T
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.3 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगा। फोन LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 एलीट दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देने वाली है।
इनमें 50 मेगापिक्सल के Sony LYT700 सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN5 2x टेलिफोटो कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। कंपनी इस फोन में 6100mAh की बैटरी दे सकती है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। फोन IP68/69 डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन रेटिंग वाला हो सकता है।
ओएस ही बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 15 के साथ आ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन मेटल फ्रेम के साथ आएगा और इसमें अलर्ट स्लाइडर की जगह आपको ऐक्शन बटन देखने को मिलेगा।
(Photo: notebookcheck)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।