bihar police caught three people with over 80 kilogram silver in scorpio car स्कॉर्पियो की डिग्गी में 80 किलो से ज्यादा चांदी, यूपी से बिहार में सप्लाई; पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar police caught three people with over 80 kilogram silver in scorpio car

स्कॉर्पियो की डिग्गी में 80 किलो से ज्यादा चांदी, यूपी से बिहार में सप्लाई; पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा

  • वे उत्तरप्रदेश से मुजफ्फरपुर में चांदी बेचने के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि वाहन जांच के दौरान शक होने पर पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली। इस दौरान चालक व कंडक्टर वाली सीट की डिग्गी में बड़ी मात्रा में ब्लू थैली में चांदी बरामद हुई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, उचकागांव, गोपालगंजMon, 14 April 2025 08:47 AM
share Share
Follow Us on
स्कॉर्पियो की डिग्गी में 80 किलो से ज्यादा चांदी, यूपी से बिहार में सप्लाई; पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा

बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस ने 80 किलो से ज्यादा चांदी जब्त की है। जिले के मीरगंज थाने की पुलिस ने सबेया पुलिस पिकेट के समीप वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो से करीब 90 लाख रुपए कीमत की 87 किलोग्राम चांदी बरामद की है। साथ ही वाहन में सवार तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। वे उत्तरप्रदेश से मुजफ्फरपुर में चांदी बेचने के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि वाहन जांच के दौरान शक होने पर पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली। इस दौरान चालक व कंडक्टर वाली सीट की डिग्गी में बड़ी मात्रा में ब्लू थैली में चांदी बरामद हुई।

इसके बाद पुलिस ने वाहन में सवार आगरा जिले के आगरा थाने के एतमर टोला निवासी ब्रजबली का पुत्र शुभम् मित्तल, ब्रह्मदत्त का पुत्र राजकुमार व मयंक अंगुवल को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इनसे बरामद चांदी के संबंध में वैध दस्तावेज और बिल मांगे। लेकिन, वे दस्तावेज नहीं दिखा पाए। मीरगंज थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि चांदी के संबंध में जानकारी निकाली जा रही है। चांदी कहां से और किसके लिए सप्लाई की जानी थी। इस संबंध में उक्त युवकों से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें:युवती को फोन कर बुलाया फिर जिंदा जलाने का आरोप, 6 लोगों पर FIR
ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस पर हमला कर छेड़खानी के आरोपी को छुड़ा ले गए, हथियार भी छिनने लगे