युवती को फोन कर बुलाया फिर जिंदा जलाने का आरोप, 6 लोगों पर FIR
- वहां युवक के घर के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर युवती के शरीर में आग लगा दिया गया, जिस से युवती बुरी तरह झुलस गई। इलाज के लिए उसे सीवान के जिला अस्पताल में लाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु उच्च संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया।

बिहार में एक युवती को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में छह लोगों पर संगीन आरोप लगे हैं। वारदात सीवान जिले की है। यहां हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर गांव में गत 6 अप्रैल को एक युवती को घर में बुलाकर साजिश के तहत जला देने का आरोप लगाया गया है। आरोप लगाने वाले हबीबनगर निवासी मृतक युवती के पिता हरेराम बिंद ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी पुत्री को 6 अप्रैल की देर रात्रि को गांव के ही युवक ने फोन करके बुलाया।
वहां युवक के घर के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर युवती के शरीर में आग लगा दिया गया, जिस से युवती बुरी तरह झुलस गई। इलाज के लिए उसे सीवान के जिला अस्पताल में लाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु उच्च संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया। किन्तु पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही युवती की मौत हो गई। युवती का पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ। इस मामले में हुसैनगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि युवती के पिता के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
रविवार को एफएसएल की टीम हबीबनगर में घटनास्थल के नमूने एकत्रित करने के लिए आई थी। वहीं पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जल्द ही, इस घटना के बारे में खुलासा किया जाएगा।