Woman burnt alive by six men in siwan district bihar युवती को फोन कर बुलाया फिर जिंदा जलाने का आरोप, 6 लोगों पर FIR, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Woman burnt alive by six men in siwan district bihar

युवती को फोन कर बुलाया फिर जिंदा जलाने का आरोप, 6 लोगों पर FIR

  • वहां युवक के घर के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर युवती के शरीर में आग लगा दिया गया, जिस से युवती बुरी तरह झुलस गई। इलाज के लिए उसे सीवान के जिला अस्पताल में लाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु उच्च संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, हुसैनगंज, सीवानMon, 14 April 2025 07:04 AM
share Share
Follow Us on
युवती को फोन कर बुलाया फिर जिंदा जलाने का आरोप, 6 लोगों पर FIR

बिहार में एक युवती को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में छह लोगों पर संगीन आरोप लगे हैं। वारदात सीवान जिले की है। यहां हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर गांव में गत 6 अप्रैल को एक युवती को घर में बुलाकर साजिश के तहत जला देने का आरोप लगाया गया है। आरोप लगाने वाले हबीबनगर निवासी मृतक युवती के पिता हरेराम बिंद ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी पुत्री को 6 अप्रैल की देर रात्रि को गांव के ही युवक ने फोन करके बुलाया।

वहां युवक के घर के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर युवती के शरीर में आग लगा दिया गया, जिस से युवती बुरी तरह झुलस गई। इलाज के लिए उसे सीवान के जिला अस्पताल में लाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु उच्च संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया। किन्तु पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही युवती की मौत हो गई। युवती का पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ। इस मामले में हुसैनगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि युवती के पिता के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

ये भी पढ़ें:बच्चों के सामने पत्नी को पीट-पीट कर क्यों मारा, पति ने पुलिस को बताई वजह

रविवार को एफएसएल की टीम हबीबनगर में घटनास्थल के नमूने एकत्रित करने के लिए आई थी। वहीं पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जल्द ही, इस घटना के बारे में खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार के 27 जिलों में ठनका और तेज हवाओं का येलो अलर्ट, पटना में बारिश