Bihar Weather Report: बिहार के 27 जिलों में ठनका और तेज हवाएं को लेकर येलो अलर्ट, पटना में बारिश; मौसम का हाल
- Bihar Weather Report: सोमवार को पूर्व और दक्षिण भाग के जिलों में एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है।mइसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम में आए अचानक बदलाव ने सबको चौंका दिया है। राजधानी पटना सहित 12 जिलों के कुछ स्थानों पर सोमवार को हल्के से मध्यम स्तर की बारिश के आसार हैं। वहीं, बिहार के पूर्व और दक्षिण भाग के 27 जिलों में ठनका गिरने और तेज हवा चलने की चेतावनी है। इधर, प्रदेश में ठनका गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। नालंदा में शनिवार की रात आंधी-पानी और ठनका से दो लोगों की जान चली गई। ठनका से एक महिला की मौत हो गयी तो तेज आंधी के कारण छत से गिरकर एक बुजुर्ग की जान चली गयी।
वहीं गोपालगंज के बरौली के कोइरिहता गांव में ठनका गिरने से एक किसान की मौत रविवार की दोपहर में हो गई। वह गेहूं की फसल इकट्ठा कर रहे थे। तभी तेज गरज तड़क के साथ बारिश शुरू हुई। इसी दौरान ठनका गिरने से उसकी चपेट में आ गए। जिससे मूर्छित होकर गिर गए। वहीं मुंगेर में शनिवार देर रात वज्रपात की चपेट में आने से हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के दरियापुर मांझी टोला निवासी बिगन मांझी (40 वर्ष) की मौत हो गई।
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पूर्व और दक्षिण भाग के जिलों में एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है।इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया व कटिहार में वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना है।
आंधी-पानी से फसलों को भारी क्षति
बिहार के कई जिलों में रविवार को आंधी-पानी से फसलों को भारी क्षति हुई है। नालंदा में ओले भी गिरे। यहां गेहूं, आम, सब्जी, पान, मक्का व मूंगफली को नुकसान हुआ। बेगूसराय में बारिश के कारण मक्का, उड़द, मूंग, अरहर, प्याज आदि फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। सीवान में ओलावृष्टि से दौनी का काम प्रभावित हो गया है। नवादा में गेहूं और मक्का की 30 फीसदी फसलें नष्ट हो गई हैं। वहीं जहानाबाद में आम के टिकोले काफी संख्या में झड़ गए।