बच्चों के सामने पत्नी को पीट-पीट कर क्यों मारा, पति ने पुलिस को बताई वजह
- ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि कलीमुल्लाह ने पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया है। वह पत्नी की हत्या के बाद नदी किनारे दियारा में छिपा हुआ था। झाड़ी में दुबक कर रह रहे कलीमुल्लाह का सुराग ढूंढने में मोतीपुर थाने के धीरेंद्र कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

बिहार में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाले पति को आखिरकार पुलिस ने दबोच ही लिया। इस शख्स ने सरेआम पीट-पीट कर अपनी पत्नी को मार डाला था। पत्नी को पीटने का वीडियो भी वायरल हुआ था। हालांकि, इस कांड के बाद से आरोपी पति फरार चल रहा था। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है। हालांकि, अब मोतीपुर थाना क्षेत्र के झींगहा गांव में बीते 11 अप्रैल को बच्चों के सामने पत्नी मेहरुन निशा की पीट-पीटकर हत्या मामले में पति मो. कलीमुल्लाह को पुलिस ने बूढ़ी गंडक किनारे स्थित कोदरकट्टा से गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि कलीमुल्लाह ने पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया है। वह पत्नी की हत्या के बाद नदी किनारे दियारा में छिपा हुआ था। झाड़ी में दुबक कर रह रहे कलीमुल्लाह का सुराग ढूंढने में मोतीपुर थाने के धीरेंद्र कुमार ने अहम भूमिका निभाई। पूछताछ में कलीमुल्लाह ने कहा कि उसे पत्नी पर शक था। बताया गया कि पत्नी की पीट-पीटकर हत्या का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें महिला की बेरहमी से पिटाई की गई थी। बच्चे मां को बचाने के लिए रो रहे थे और मां भी रहम की भीख मांग रही थी।