Uttarakhand Char Dham Online registration reached 17 lakh more darshan in all four Dhams Kedarnath Badrinath 17 लाख तक पहुंचा उत्तराखंड चारधाम का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, केदारनाथ-बदरीनाथ चारों धामों में यहां ज्यादा होंगे दर्शन, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Char Dham Online registration reached 17 lakh more darshan in all four Dhams Kedarnath Badrinath

17 लाख तक पहुंचा उत्तराखंड चारधाम का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, केदारनाथ-बदरीनाथ चारों धामों में यहां ज्यादा होंगे दर्शन

  • यमुनोत्री धाम में 278085, गंगोत्री 300907, केदारनाथ 572813 और बदरीनाथ धाम के लिए 503991 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। हेमकुंड साहिब के लिए अभी तक 25159 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 08:45 AM
share Share
Follow Us on
17 लाख तक पहुंचा उत्तराखंड चारधाम का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, केदारनाथ-बदरीनाथ चारों धामों में यहां ज्यादा होंगे दर्शन

Chardham Yatra:उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। चारधाम यात्रा में भक्तों का रिकॉर्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है। तीर्थ यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16,80,955 पहुंच गया है।

रविवार को शाम पांच बजे तक यमुनोत्री धाम में 278085, गंगोत्री 300907, केदारनाथ 572813 और बदरीनाथ धाम के लिए 503991 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। हेमकुंड साहिब के लिए अभी तक 25159 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया।

सबसे अधिक 1581733 पंजीकरण श्रद्धालुओं ने वेब पोर्टल के जरिए ही कराया। मोबाइल ऐप से 99219 पंजीकरण हुए। 23834 निजी वाहनों ने भी अपना पंजीकरण करा लिया है। 34 कमर्शियल वाहन पंजीकृत हुए हैं। 23922 हेली रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

यहां कराएं पंजीकरण

उत्तराखंड चारधाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराया जा सकेगा। साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा। हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे।

इसके लिए बुकिंग अप्रैल पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।

2024 में 48 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

पिछले साल 2024 में सभी धामों में करीब 48 लाख श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे थे। चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग ने सलाह जारी की है। यात्रा से पूर्व आधार प्रमाणित पंजीकरण अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन में सही मोबाईल नम्बर दर्ज कराया जाए। धामों पर दर्शन को टोकन जरूर प्राप्त किए जाएं।

केदारनाथ के कपाट दो मई को खुलेंगे

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए धामों के कपाट खुलने की तिथि तय की जा चुकी है। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल, केदारनाथ धाम के कपाट दो मई और बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे। श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे।

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर जिला पंचायत ने घटाया व्यवस्था शुल्क

यमुनोत्री पैदल यात्रा मार्ग में यात्रियों को ले जाने के लिए जिला पंचायत ने मजदूरों की मजदूरी में 1000 रुपये का इजाफा कर 2500 के स्थान पर 3500 रुपये कर दी है। तो वहीं प्रति चक्कर जिला पंचायत द्वारा मजदूरों से ली जाने वाले व्यवस्था शुल्क को 100 रुपये कम कर दिया गया है।

प्रदेश में आगामी 30 अप्रैल को यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा आरम्भ होने जा रही है, जिसके लिए सभी सम्बंधित विभाग यात्रा तैयारियों में जूट हुए हैं। यात्रा से जुड़े व्यवसायी भी अपनी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं। यात्रा मार्ग पर जिला पंचायत द्वारा भी तैयारियां की जा रही हैं।

जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजलवाण ने सामाजिक कार्यकर्त्ता महावीर पंवार व क्षेत्र वासियों की मांग के अनुरूप यमुनोत्री धाम में डंडी-कंडी, घोड़ा-खच्चर के लिए प्रतिदिन व प्रति चक्कर दी जाने वाली मजदूरी की धनराशि में बढ़ोतरी कर मजदूरों को बड़ी राहत दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।