सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान, कीमत 349 रुपये से शुरू, फ्री मिलेगा JioHotstar
अगर आप भी पोस्टपेड कनेक्शन लेने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन सबसे कम कीमत में, तो यहां हम आपको Jio Airtel और Vi के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। लिस्ट में शामिल एक सस्ता पोस्टपरेड प्लान JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

अगर आप भी पोस्टपेड कनेक्शन लेने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन सबसे कम कीमत में, तो यहां हम आपको Jio Airtel और Vi के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। लिस्ट में शामिल एक सस्ता पोस्टपरेड प्लान JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। देखें आपके लिए कौन सा प्सान बेस्ट रहेगा...
एयरटेल का 449 रुपये पोस्टपेड प्लान

इस प्लान का नाम इंफिनिटी 449 रुपये प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 100 एसएमएस और कुल 50GB डेटा मिलता है। प्लान में ढेर सारे एडिशनल बेनिफिट्स शामिल हैं। प्लान में 3 महीने के लिए JioHotstar (मोबाइल) सब्सक्रिप्शन, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम, अपोलो 24/7 सर्किल, फ्री हैलोट्यून्स और ब्लू रिबन बैग जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं। फिलहाल इस कीमत में टैक्स शामिल नही हैं, लेकिन ध्यान रहे कि फाइनल बिल 18% GST के साथ आएगा।
जियो का 349 रुपये पोस्टपेड प्लान

जियो के 349 रुपये के पोस्टपेड प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 100 एसएमएस और कुल 30GB डेटा मिलता है। डेटा कोटा समाप्त हो जाने के बाद 10 रुपये प्रति जीबी की दर से चार्ज देना होगा। प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं। इस प्लान के साथ ग्राहकों को 90 दिनों के लिए JioHotstar (फोन/टीवी) सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। फिलहाल इस कीमत में टैक्स शामिल नही हैं, लेकिन ध्यान रहे कि फाइनल बिल 18% GST के साथ आएगा।
वीआई का 451 रुपये पोस्टपेड प्लान
इस प्लान का नाम वीआई मैक्स 451 है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ हर महीने 3000 एसएमएस और कुल 50GB डेटा मिलता है। प्लान में 200GB रोलओवर डेटा के साथ अनलिमिटेड नाइट डेटा (12am-6am) भी शामिल है। मुंबई में कंपनी अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है। प्लान में वीआई गेम्स भी शामिल है। ग्राहक वीआई मूवी एंड टीवी, जियोहॉटस्टार, सोनी लिव, इजमायट्रिप औ नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी में से कोई एक बेनिफिट चुन सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।