फुली लोडेड प्लान, नेटफ्लिक्स और जियोहॉस्टार के साथ फ्री कॉल्स और 3000 SMS
अगर आप अलग-अलग OTT पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते, और JioHotstar, Amazon Prime और Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन चाहते हैं, तो वीआई का एक धांसू प्लान आपके लिए परफेक्ट है। हम बात कर रहे हैं वीआई का REDX 1201 प्लान की।

अगर आप अलग-अलग OTT पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते, और JioHotstar, Amazon Prime और Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन चाहते हैं, तो Vodafone Idea (Vi) का एक धांसू प्लान आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। आज हम आपको वीआई के ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और अनलिमिटेड डेटा तो मिलता ही है, साथ में ढेर सारे OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इस पैसा वसूल प्लान के बारे में.…

वीआई का REDX 1201 प्लान
हम बात कर रहे हैं वीआई का REDX 1201 प्लान के बारे में। यह इंडिविजुअल पोस्टपेड प्लान है और कंपनी इसे फुली लोडेड प्लान कह रही है। इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा मिलता है। मुंबई में कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है। इस प्लान में हर महीने ग्राहकों को 3000 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में बेनिफिट्स की भरमार है, चलिए जताते हैं...
वीआई की वेबसाइट के अनुसार, इस प्लान में इंटरनेशनल रोमिंग, एयरपोर्ट लॉन्ज एक्सेस और वीआई गेम्स का फ्री एक्सेस मिलता है। प्लान में मिलने वाले ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें तो, इस प्लान में नेटफ्लिक्स बेसिक, 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम, 1 साल के लिए जियो हॉटस्टार सुपर, 1 साल के लिए सोनीलिव प्रीमियम, 1 साल के लिए स्विगी, 1 साल के लिए इजमायट्रिप और 1 साल के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
वीआई का 1201 रुपये का फैमिली प्लान
कंपनी के पास 1201 रुपये का वीआई मैक्स फैमिली प्लान भी है। इसमें कुल 4 कनेक्शन मिलते हैं। प्राइमरी मेंबर को अनलिमिटेड कॉल्स, 140GB डेटा और हर महीने 3000 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा (केवल मुंबई) भी शामिल है। प्लान में नाइट विंज अनलिमिटेड डेटा (12AM-6AM) और वीआई गेम्स का एक्सेस भी मिलता है। ग्राहक वीआई मूवी एंड टीवी, अमेजन प्राइम, जियो हॉटस्टार, सोनी लिव, स्विगी, ईजीडिनर, इजमायट्रिप और नॉर्टन जैसे बेनिफिट्स में कोई भी दो बेनिफिट चुन सकते हैं। एडिशनल मेंबर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और 40GB डेटा मिलता है।
(नोट- अलग-अलग पिनकोड में बेनिफिट्स अलग हो सकते हैं। खरीदने से पहले पिन कोड डालकर या नजदीकी वीआई ऑफिस में जाकर प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स कंफर्म कर लें। )
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।