रेडमी का यह फोन भारत में 15 अप्रैल को लॉन्च होगा। कंपनी का दावा है कि इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ सेगमेंट का सबसे बड़ा और स्मूद डिस्प्ले होगा। फोन 5200mAh बैटरी के साथ आएगा। फोन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।
मोटोरोला का यह भारत में 15 अप्रैल को लॉन्च होगा। दावा है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो बिल्ट-इन स्टायलस के साथ आएगा। फोन में 50MP मेन रियर कैमरा, 6.7 इंच pOLED डिस्प्ले, वीगन लेदर फिनिश, स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिप, डोल्बी एटमॉस स्पीकर और 68W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
एसर भी 15 अप्रैल को भारत में नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। फिलहाल कंपनी ने इनके नाम और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। अमेजन पर कंपनी ने हिंट दिया है कि फोन में दमदार प्रोसेसर और कैमरा मिलेगा।
यह फोन भारत में 17 अप्रैल को लॉन्च होगा। दावा है कि इसमें 7.2 एमएम स्लिम बॉडी मिलेगी। फोन में 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा मिलेगा। इसका 12 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा HDR सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलेगा।
यह फोन 18 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी का दावा है कि इसका बैक पैनल खुशबू रिलीज करेगा। फोन में 144 हर्ट्ज कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा मिलेगा। फोन 7.6 एमएम पतला होगा। इसमें AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलेगा।
मोटोरोला 17 अप्रैल को भारत में लैपटॉप लॉन्च करेगी। इन्हें ब्रॉन्ज ग्रीन और वेज वुड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। लैपटॉप में 14 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। यह सिर्फ 1.4 किलोग्राम वजनी होगा। इसमें डोल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्पीकर मिलेंगे।
मोटोरोला का यह टैबलैट भारत में 17 अप्रैल को लॉन्च होगा। इसे ब्रॉन्ज ग्रीन कलर में टीज किया गया है। इसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 12.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 चिप और 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,200mAh बैटरी होगी।