upcoming smartphone next week includes redmi a5 motorola edge 50 stylus and more भारतीयों की मौज, अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे इतने सारे स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट, देखें लिस्ट
Hindi Newsफोटोगैजेट्सभारतीयों की मौज, अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे इतने सारे स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट, देखें लिस्ट

भारतीयों की मौज, अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे इतने सारे स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट, देखें लिस्ट

नया Smartphone खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अगले हफ्ते कई बड़े ब्रांड्स अपने नए फोन भारत में लॉन्च करने वाले हैं। आपकी सुविधा के लिए हमने लिस्ट तैयार की है। लिस्ट स्मार्टफोन के साथ अगले हफ्ते आने वाले लैपटॉप और टैबलेट भी शामिल है। देखें लिस्ट...

Arpit SoniSat, 12 April 2025 12:18 PM
1/7

Redmi A5

रेडमी का यह फोन भारत में 15 अप्रैल को लॉन्च होगा। कंपनी का दावा है कि इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ सेगमेंट का सबसे बड़ा और स्मूद डिस्प्ले होगा। फोन 5200mAh बैटरी के साथ आएगा। फोन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।

2/7

Motorola Edge 60 Stylus

मोटोरोला का यह भारत में 15 अप्रैल को लॉन्च होगा। दावा है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो बिल्ट-इन स्टायलस के साथ आएगा। फोन में 50MP मेन रियर कैमरा, 6.7 इंच pOLED डिस्प्ले, वीगन लेदर फिनिश, स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिप, डोल्बी एटमॉस स्पीकर और 68W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

3/7

Acer Smartphone

एसर भी 15 अप्रैल को भारत में नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। फिलहाल कंपनी ने इनके नाम और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। अमेजन पर कंपनी ने हिंट दिया है कि फोन में दमदार प्रोसेसर और कैमरा मिलेगा।

4/7

Samsung Galaxy M56

यह फोन भारत में 17 अप्रैल को लॉन्च होगा। दावा है कि इसमें 7.2 एमएम स्लिम बॉडी मिलेगी। फोन में 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा मिलेगा। इसका 12 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा HDR सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलेगा।

5/7

Infinix Note 50s 5G+

यह फोन 18 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी का दावा है कि इसका बैक पैनल खुशबू रिलीज करेगा। फोन में 144 हर्ट्ज कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा मिलेगा। फोन 7.6 एमएम पतला होगा। इसमें AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलेगा।

6/7

Moto book 60 Laptop

मोटोरोला 17 अप्रैल को भारत में लैपटॉप लॉन्च करेगी। इन्हें ब्रॉन्ज ग्रीन और वेज वुड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। लैपटॉप में 14 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। यह सिर्फ 1.4 किलोग्राम वजनी होगा। इसमें डोल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्पीकर मिलेंगे।

7/7

Moto Pad 60 Pro

मोटोरोला का यह टैबलैट भारत में 17 अप्रैल को लॉन्च होगा। इसे ब्रॉन्ज ग्रीन कलर में टीज किया गया है। इसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 12.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 चिप और 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,200mAh बैटरी होगी।