mayawati s niece told the police how the atrocities were committed investigation in harassment case intensified मायावती की भतीजी ने पुलिस को बताया कैसे की गई ज्‍यादती, उत्‍पीड़न मामले में तेज हुई जांच, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mayawati s niece told the police how the atrocities were committed investigation in harassment case intensified

मायावती की भतीजी ने पुलिस को बताया कैसे की गई ज्‍यादती, उत्‍पीड़न मामले में तेज हुई जांच

  • आरोप है शादी के कुछ समय बाद से ही पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, ननद शिवानी और मौसा ससुर अखिलेश दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ि‍त करने लगे। उन्‍होंने गाजियाबाद में एक फ्लैट और 50 लाख रुपयों की मांग की।

Ajay Singh संवाददाता, हापुड़Mon, 14 April 2025 08:52 AM
share Share
Follow Us on
मायावती की भतीजी ने पुलिस को बताया कैसे की गई ज्‍यादती, उत्‍पीड़न मामले में तेज हुई जांच

पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर ली है। नगर पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी की पुत्र वधु ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराए। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री के भाई नरेश कुमार की पुत्री की शादी नौ नवंबर 2023 को नपा अध्यक्ष पुष्पा देवी और बसपा नेता श्रीपाल के पुत्र बैंक कालोनी के विशाल के साथ हुई थी।

आरोप है शादी के कुछ समय बाद से ही पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, ननद शिवानी और मौसा ससुर अखिलेश ने दहेज में गाजियाबाद में एक फ्लैट और 50 लाख रुपयों की मांग कर विवाहिता को प्रताड़ित किया। पीडि़ता ने आरोप लगाया था कि ससुराल वालों ने उनकी बुआ मायावती के राजनीतिक प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पास पर्याप्त धन है, इसलिए मांग पूरी की जाए। इसके अलावा भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए विवाहिता ने न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें:मायावती की भतीजी अब चर्चा में, ससुरालियों ने कहा- बुआ से मांगो फ्लैट व 50 लाख

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच उपनिरीक्षक रणजीत सिंह को सौंपी गई है। पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी के बयान दर्ज किए हैं। मुकदमे को लेकर अन्य साक्ष्यों को भी पुलिस एकत्र कर रही है। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले की विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख गंभीरता से जांच की जा रही है।

आरोपी बसपा से किए जा चुके हैं निष्काषित

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी द्वारा दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने के बाद बसपा के जिलाध्यक्ष डा.ए.के.कर्दम ने पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी, उनके पति बसपा नेता श्रीपाल सिंह, और पुत्र विशाल सिंह को पार्टी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्काषित कर दिया था। बता दें कि पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी बसपा के ही टिकट पर पालिकाध्यक्ष चुनी गई थी। जबकि उनके पति श्रीपाल सिंह बसपा से वर्ष 2017 में विधान सभा का चुनाव लड़ चुके हैं। इस चुनाव में श्रीपाल सिंह हार गए थे। इस रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपों की पुलिस जांच करने में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें:आकाश करा पाएंगे बसपा के अच्‍छे दिनों की वापसी? मायावती ने रणनीति क्‍यों बदली

नहीं हो रहा संपर्क

पुत्रवधु द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी, बसपा नेता श्रीपाल सिंह से किसी का संपर्क नहीं हो पा रहा है। 14 अप्रैल को बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की जंयती है। जंयती पर शहर में धूमधाम से जुलूस और रैली निकाली जाती है। ऐसे में पालिकाध्यक्ष और उनके पति का अब तक किसी से संपर्क न होना चर्चा का विषय बना हुआ है।