मायावती के भतीजे के बाद चर्चा में आई भतीजी, ससुरालियों ने कहा- बुआ से मांगो फ्लैट और 50 लाख
मायावती की भतीजी एलिस ने अपनी सास-पति समेत सात लोगों पर बुआ से फ्लैट और 50 लाख रुपए मांगकर लाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। एलिस की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के भतीजे आकाश आनंद पिछले कुछ महीनों से अलग अलग कारणों से चर्चा में रहे। अब मायावती की भतीजी एलिस चर्चा में आई हैं। एलिस ने अपने ससुरालियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एलिस का कहना है कि ससुराली बुआ से फ्लैट और 50 लाख मांगने का दबाव बना रहे हैं। इनकार करने पर उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। एलिस की शिकायत और कोर्ट के आदेश पर उसकी सास समेत ससुराल के सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एलिस की सास पुष्पा देवी नगर पालिका अध्यक्ष भी हैं। एलिस मायावती के भाई नरेश की बेटी हैं।
एलिस की शादी 9 नवंबर 2023 को बैंक कालोनी निकट रामलीला ग्राउंड निवासी विशाल के साथ हुई थी। एलिस का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेन्द्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, ननद शिवानी, मौसेरे ससुर अखिलेश आदि मिलकर इन्द्रापुरम गाजियाबाद में एक फ्लैट और 50 लाख रुपये नकद की मांग करने लगे। कहते हैं कि तुम्हारी बुआ मायावती के पास बहुत पैसा है। तुम एक फ्लैट व 50 लाख रुपए उनसे मांगकर दो।
एलिस का आरोप है कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। झूठे केस लगवाने की धमकी भी दी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पालिकाध्यक्षा समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जेठ-ससुर पर पीटने का आरोप
एलिस ने अपने जेठ और ससुर पर पीटने का भी आरोप लगाया है। एलिस का आरोप है कि 17 फरवरी को कमरे में घुसकर पीटा गया। ससुर श्रीपाल सिंह और जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू कमरे में जबरन घुस आए और उसे बुरी तरह पीटा। किसी तरह कमरे से भागकर अपनी जान बचाई थी। एलिस ने ससुर और जेठ पर धमकी देने का भी आरोप लगाया। कहा कि तुझे और तेरे परिवार को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। तेरी बुआ का कोई जनाधार अब नहीं है, तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।
पौरुष खो चुका है पति, जेठ ने की गलत काम करने की कोशिश
तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि पति शादी से पहले अपनी बॉडी बनाने के लिए स्टेरायड के इंजेक्शन लगाता था, जिससे उसके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा और उसने अपना पौरुष खो दिया। इसकी शिकायत करने पर ससुर और जेठ ने उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की। विरोध और शिकायत करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि ससुराल के लोग प्रभावशाली हैं, इसलिए पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं दर्ज की। न्यायालय के आदेश पर पालिका अध्यक्ष समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सास नगर पालिका अध्यक्ष, ससुर लड़ चुके हैं विधानसभा का चुनाव
हापुड़। नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी के पति श्रीपाल सिंह बसपा से लंबे समय से जुड़े रहे हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में हापुड़ सीट से वह चुनाव लड़े, लेकिन हार गए। इस बार के नगर पालिका परिषद के चुनाव में उन्होंने अपनी पत्नी पुष्पा देवी को बसपा से चुनाव लड़वाया। पुष्पा देवी विजयी हुईं और इस समय पालिका अध्यक्ष के पद पर हैं।