Mayawati expelled her niece s husband sas and sasur from BSP for harassing her now made this allegation मायावती ने भतीजी को प्रताड़ित करने वाले पति, सास-ससुर को बसपा से निकाला, केस के कुछ घंटे बाद ही एक्शन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mayawati expelled her niece s husband sas and sasur from BSP for harassing her now made this allegation

मायावती ने भतीजी को प्रताड़ित करने वाले पति, सास-ससुर को बसपा से निकाला, केस के कुछ घंटे बाद ही एक्शन

बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजी एलिस को प्रताड़ित करने वाले उसके पति, सास और ससुर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भतीजी की तरफ से ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कराने के कुछ घंटे बाद ही यह एक्शन हुआ है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
मायावती ने भतीजी को प्रताड़ित करने वाले पति, सास-ससुर को बसपा से निकाला, केस के कुछ घंटे बाद ही एक्शन

बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजी एलिस को प्रताड़ित करने वाले उसके पति विशाल, सास पुष्पा देवी और ससुर श्रीपाल को पार्टी से निकाल दिया है। हालांकि इस एक्शन के पीछे अनुशासनहीनता को कारण बताया गया है। भतीजी की सास पुष्पा देवी बसपा से ही नगर पालिका परिषद हापुड़ की चेयरमैन भी हैं। बसपा की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि पुष्पा देवी उनके पति श्रीपाल और बेटे विशाल को बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आदेश पर जिलाध्यक्ष डा. एके कर्दम ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और अनुसाशनहीनता करने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

नगर पालिका परिषद हापुड़ की चेयरमैन पुष्पा देवी के बेटे विशाल की 2023 में बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी एलिस से शादी हुई थी। गुरुवार को ही मायावती की भतीजी एलिस ने पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी समेत सात लोगों पर प्रताड़ित करने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद ही बसपा जिलाध्यक्ष डा.एके कर्दम ने पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी उनके पति श्रीपाल सिंह व पुत्र विशाल को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी कर दिया।

ये भी पढ़ें:मायावती की भतीजी अब चर्चा में, ससुरालियों ने कहा- बुआ से मांगो फ्लैट व 50 लाख

जिलाध्यक्ष डा.एके कर्दम ने बताया कि नगर पालिका चेयरमैन पुष्पा देवी, श्रीपाल सिंह व विशाल पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। इस संबंध में उन्हें कई बार चेतावनी भी जारी की गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी इनकी गतिविधियों व कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया जिस कारण तीनों को बसपा सुप्रीमो के आदेश पर पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

नहीं रिसीव हुए फोन

कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज होने के बाद परिवार के सभी लोगों ने फोन उठाने बंद कर दिए। पालिका अध्यक्ष और उनके पति को कई बार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन किसी ने भी फोन नहीं रिसीव किया। उनके साथ रहकर काम देखने वाले एक अन्य व्यक्ति का मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। इन लोगों ने मीडिया के मैसेज का भी कोई जवाब नहीं दिया।