भारत से अमेरिका iPhone और लैपटॉप भेजना अब चीन से 20% सस्ता, ट्रंप ने दी राहत export of iPhones and laptops from india to the us will now be 20 percent cheaper compared to china, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़export of iPhones and laptops from india to the us will now be 20 percent cheaper compared to china

भारत से अमेरिका iPhone और लैपटॉप भेजना अब चीन से 20% सस्ता, ट्रंप ने दी राहत

भारत से अमेरिका को आईफोन, स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप का निर्यात अब चीन से भेजे जाने वाले समान प्रोडक्ट्स की तुलना में 20 प्रतिशत सस्ता होगा। अमेरिकी सरकार ने पॉलिसी में संशोधन किया है, जिससे भारत को राहत मिली है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
भारत से अमेरिका iPhone और लैपटॉप भेजना अब चीन से 20% सस्ता, ट्रंप ने दी राहत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ पॉलिसी लागू करने के बाद से ही दुनियाभर के बाजारों में उथल-पुथल मच हुई है। लेकिन अब अमेरिकी सरकार ने पॉलिसी में संशोधन किया है, जिससे भारत और वियतनाम को राहत मिली है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत से अमेरिका को आईफोन, स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप का निर्यात अब चीन से भेजे जाने वाले समान प्रोडक्ट्स की तुलना में 20 प्रतिशत सस्ता होगा। इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के अनुसार, यह अमेरिकी प्रशासन द्वारा हाल ही में कई इलेक्ट्रॉनिक्स को एडिशनल इम्पोर्ट ड्यूटी से छूट देने के निर्णय के बाद हुआ है।

अमेरिका ने टैरिफ पॉलिसी में किया बदलाव

अमेरिकी सरकार ने शनिवार को अपनी टैरिफ पॉलिसी में संशोधन करते हुए स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और कुछ इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर एक्स्ट्रा टैक्स हटा दिए है। आईसीईए ने कहा कि इसी वजह से भारत और वियतनाम को अब इन चीजों पर चीन की तुलना में 20 प्रतिशत का टैरिफ लाभ प्राप्त होगा।

iPhone 16e खरीदने के लिए क्लिक करें

आईसीईए के चेयरमैन पंकज मोहिंद्रू ने पीटीआई से कहा, "चीन के पास अभी भी 20 प्रतिशत आईफोन, लैपटॉप, टैबलेट और वॉचेस हैं। चीन के लिए केवल रेसिप्रोकल टैरिफ हटाया गया है। भारत ने अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले आईफोन और सभी स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट पर जीरो टैरिफ लगाया है। वियतनाम ने भी अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले सभी सैमसंग और अन्य स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट पर जीरो टैरिफ लगाया है। इसलिए भारत और वियतनाम पर इन प्रोडक्ट्स पर समान टैरिफ लगाया गया है और दोनों को चीन पर 20 प्रतिशत टैरिफ लाभ प्राप्त है।"

ICEA, ऐप्पल, फॉक्सकॉन और डिक्सन सहित प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन निर्माताओं का प्रतिनिधित्व करता है। अमेरिकी पॉलिसी में बदलाव से भारत से ऐप्पल के एक्सपोर्ट ऑपरेशन को समर्थन मिलने की उम्मीद है, जहां iPhone इकोसिस्टम वर्तमान में सबसे बड़े रोजगार जनरेटर में से एक है।

iPhone 16 खरीदने के लिए क्लिक करें

भारत से मोबाइल फोन का निर्यात 2 लाख करोड़ को पार कर जाएगा

आईसीईए के आंकड़ों से पता चलता है कि 2024-25 में भारत से मोबाइल फोन का निर्यात 2 लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगा, जो पिछले साल के 1.29 लाख करोड़ रुपये से 55 प्रतिशत ज्यादा है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अकेले आईफोन ने इन निर्यातों में 1.5 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया।

ट्रम्प प्रशासन के रेसिप्रोकल टैरिफ आदेश ने पहले चीन और भारत दोनों में ऐप्पल के प्रोडक्शन प्लान्स के लिए अनिश्चितता पैदा कर दी थी। हालांकि, नई छूट में स्मार्टफोन, लैपटॉप, हार्ड ड्राइव, फ्लैट-पैनल मॉनिटर और कुछ सेमीकंडक्टर चिप्स शामिल हैं। सेमीकंडक्टर के निर्माण के लिए उपयोग किए जाने वाले इक्विपमेंट्स अभी भी बाहर रखे गए हैं और यह हाई टैरिफ का सामना करेंगे।

(फोटो क्रेडिट-reuters)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।