समस्याओं का अविलंब निदान हो
रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के राजकीय बुनियादी विद्यालय कंकला में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई रूपौली की एक बैठक प्रखंड अध

रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के राजकीय बुनियादी विद्यालय कंकला में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई रूपौली की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार की अध्यक्षता में की गई। संचालन फूल कुमार अकेला ने किया। बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संघ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं पुस्तकालयध्यक्ष को सक्षमता परीक्षा लेकर सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है जबकि राज्य संघ ने सभी शिक्षकों को जैसे विशिष्ट, विद्यालय अध्यापक, नियोजित सभी को एकीकृत कर सहायक शिक्षक का दर्जा देते हुए 9300 से 34800 का पूर्ण वेतनमान, राज्य कर्मी की सभी सुविधा तथा आठवें वेतन आयोग का लाभ की मांग निरंतर करते आ रहे हैं। विशिष्ट शिक्षक को सेवा निरंतरता का लाभ, नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति, स्नातक ग्रेड प्रोन्नति ,बीपीएससी शिक्षकों का सेवा पुस्तिका का संधारण, वार्षिक वेतन वृद्धि, वेतन विसंगति, एक सप्ताह का जप्त वेतन का भुगतान , एरियर ,शनिवार को हाफ डे एवं पुरानी पेंशन की आवश्यकता है। इन सभी समस्याओं का अविलंब निदान हो। इसको लेकर संघर्ष तेज करने की तैयारी चल रही है। प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि रुपौली प्रखंड के टीकापट्टी बेसिक स्कूल में शिक्षण संवाद कार्यक्रम 26 अप्रैल को आयोजित होगा। बैठक में उमाशंकर प्रसाद सिंह, निरंजन कुमार सिंह ,जयशंकर सुमन, प्रमोद कुमार ,संजीव कुमार, रुपेश कुमार ,चक्रधर मंडल, शैलेंद्र कुमार शर्मा ,संजय पासवान, सज्जन कुमार, अलका आरती, मुरारी कुमार, सलीम ,रितेश ,जाकिर अमजद अली, विजय कुमार शर्मा, आलोक कुमार ,मो मज्जो आलम, राम मोहन, मलिक कुमार मंडल आदि सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।