अज्ञात कारणों से पशुशाला में लगी आग, पशु झुलसे
Bijnor News - कल्लूवाला में पशुशाला में आग लगने से भूसा, लकड़ी और एक गाय झुलस गई। पीड़ित राजू सैनी ने मुआवजे की मांग की है। आग बुझाने में अग्निशमन इकाई और पड़ोसियों ने मदद की। नुकसान का अनुमान 25 हजार रुपये से अधिक...

कल्लूवाला में अज्ञात कारणों से पशुशाला में आग लग गई, जिससे वहां रखा भूसा, जलौनी लकड़ी, सहित साइकिल गयी साथ ही एक गाय झुलस गई। पीड़ित पशु स्वामी ने से मुआवजे की मांग की है। पीड़ित राजू सैनी ने बताया कि घर के समीप ही उसकी पशुशाला है। बीती देर शाम अचानक पशुशाला के छप्पर में आग लग गई। छप्पर में आग की लपटें उठती देख परिजनों ने 112 एवं अग्निशमन इकाई अफजलगढ़ को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि अग्निशमन इकाई एवं पड़ोसियों की मदद से बामुश्किल आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक पशुशाला में रखा पन्द्रह किवंटल भूसा, दस क्विंटल लकड़ी, चारपाई,साइकिल जल गई साथ ही पशुशाला में बंधी एक गाय भी झुलस गई। झुलसी गाय का उपचार कराया जा रहा है।पीड़ित ने बताया की उसका लगभग पच्चीस हजार से अधिक का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। अग्निशमन इकाई में राहुल सैनी, अभिषेक पटेल,शमशाद अहमद आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।