विंध्य धाम की सुरक्षा में तैनात होंगे अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और सीओ
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्य धाम की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में जिला

मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्य धाम की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में जिला प्रशासन जुट गया है। धाम की सुरक्षा में जल्द ही अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व सीओ की तैनाती की जाएगी। इसके लिए शासन को पत्र भेजा गया है। इसके अलावा पुलिसकर्मियों की भी संख्या बढ़ाई जाएगी। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके।
विंध्याचल मंदिर विंध्य कॉरीडोर होने के बाद लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। विंध्य धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ भी उमड़ रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। जल्द ही विंध्य धाम की सुरक्षा में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व सीओ की तैनाती की जाएगी। इसके लिए शासन को पत्र भेजा गया है। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व सीओ की तैनाती से सुरक्षा व्यवस्था और दुरुस्त हो जाएगी। वर्तमान समय में वीआईपी के लिए मजिस्ट्रेट व सीओ की ड्यूटी लगानी पड़ती है। जिससे अन्य कार्य प्रभावित होते हैं। ऐसे में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व सीओ की तैनाती होने से वह मात्र विंध्य धाम की सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। उनकी ड्यूटी मात्र विंध्य धाम में ही रहेगी।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था व वीआईपी ड्यूटी भी उनकी लगाई जाएगी। इसके अलावा विंध्य धाम में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। वर्तमान समय में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डेढ़ सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही एआई सिस्टम भी विंध्य धाम में कार्य कर रहा है। इसके अलावा अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएंगे। जिससे विंध्य धाम की सभी गतिविधियों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।