Arrest of Rapist Accused of Deceiving Mother and Daughter with Marriage Fraud मां-बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsArrest of Rapist Accused of Deceiving Mother and Daughter with Marriage Fraud

मां-बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

Bijnor News - कोतवाली शहर पुलिस ने शादी का झांसा देकर मां और बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपी रिजवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने दुष्कर्म और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 25 April 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
मां-बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली शहर पुलिस ने शादी का झांसा देकर मां व बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। जबकि आरोपी के भाई का पुलिस पांच दिन पूर्व चालान कर चुकी है। 17 अप्रैल को कोतवाली शहर की एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रिजवान पुत्र रहीसुद्दीन निवासी मौहल्ला जुलाहान कोतवाली शहर ने शादी का झांसा देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया। आरोप है कि रिजवान ने पीड़िता व उसकी पुत्री के जबरदस्ती गलत काम किया तथा जान से मारने की धमकी दी। आरोपी रिजवान ने अपने भाई इमरान से भी पीड़िता की पुत्री के साथ गलत काम कराया गया। आरोप है कि उसकी पुत्री को भी जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया। पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट व विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 में रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने गुरूवार को आरोपी रिजवान को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है, जबकि इस मामले में पुलिस रिजवान के भाई इमरान का 19 अप्रैल को जेल भेज चुकी है। कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि रिजवान का चालान कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।