12GB तक की रैम वाला बेहद किफायती फोन, कीमत मात्र ₹6498, जबर्दस्त है लुक, बैटरी 5000mAh की itel zeno 10 featuring up to 12gb ram with memory fusion is available with very affordable price and coupon discount, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़itel zeno 10 featuring up to 12gb ram with memory fusion is available with very affordable price and coupon discount

12GB तक की रैम वाला बेहद किफायती फोन, कीमत मात्र ₹6498, जबर्दस्त है लुक, बैटरी 5000mAh की

12जीबी तक की रैम वाला किफायती फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो itel Zeno 10 आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। फोन की कीमत 6500 रुपये से कम है। खास बात है आप इस फोन को कूपन डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
12GB तक की रैम वाला बेहद किफायती फोन, कीमत मात्र ₹6498, जबर्दस्त है लुक, बैटरी 5000mAh की

कम कीमत में 12जीबी रैम वाले फोन का मजा लेना चाहते हैं, तो मार्केट में आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन मौजूद है। हम बात कर रहे हैं itel Zeno 10 की। आइटेल का यह फोन इसी साल जनवरी में लॉन्च हुआ था। अमेजन इंडिया पर फोन का 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 6,498 रुपये का मिल रहा है। यह फोन मेमरी फ्यूजन फीचर के साथ आता है। इससे इसकी टोटल रैम बढ़ कर 12जीबी तक की हो जाती है।

खास बात है कि अमेजन पर यह फोन 600 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इस फोन को इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं। फोन पर कंपनी 194 रुपये तक का कैशबैक भी ऑफर कर रही है। यह फोन 315 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। फोन का लुक काफी शानदार है। साथ ही इसमें आपको 5000mAh की बैटरी भी मिलेगी। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

आइटेल के इस फोन में आपको 1612x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। आइटेल का यह फोन 4जीबी तक की LPDDR4x रैम और 64जीबी तक के eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोन 8जीबी तक के मेमरी फ्यूजन फीचर से लैस है। इससे इसकी टोटल रैम जरूरत पड़ने पर 12जीबी तक की हो जाती है।

फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ऑक्टाकोर चिपसेट पर काम करता है। फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। आइटेल का यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:50MP के सेल्फी कैमरा वाला वीवो फोन हुआ सस्ता, कंपनी की वेबसाइट पर बंपर डील

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट वाला यह फोन ऐंड्रॉयड गो एडिशन पर बेस्ड HiOS 14 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।